Salaar में प्रभास का साथ देंगे KGF के रॉकी भाई? निर्माता ने आखिरी मौके पर उगला सच

Yash Cameo in Salaar know Reality : यश फिल्म में नजर आएंगे या नहीं इस बात का खुलासा खुद सालार डायरेक्टर ने कर दिया है। उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर जानकारी दी है और फैंस के बीच चल रही बातों को क्लियर किया है।

Yash Cameo in Salaar know Reality

Yash Cameo in Salaar know Reality : साउथ सुपरस्टार प्रभास( Prabhas) की फिल्म सालार( Salaar) रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस सालार को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं वहीं फिल्म को लेकर अफवाह थी कि सालार में केजीएफ स्टार यश( Yash) इसमें कैमियो कर सकते हैं इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड थे। यश फिल्म में नजर आएंगे या नहीं इस बात का खुलासा खुद सालार डायरेक्टर ने कर दिया है। उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर जानकारी दी है और फैंस के बीच चल रही बातों को क्लियर किया है।

प्रभास ( Prabhas) और पृथ्वीराज सुकुमारन( Pritviraj Sukumaran) की 'सालार: पार्ट वन - सीजफायर' 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में, यह अफवाह थी कि 'केजीएफ' अभिनेता यश 'सलार' में एक कैमियो निभाएंगे। हाल ही में मीडिया से विशेष बातचीत में फिल्म निर्माता विजय किरागांदुर ने अफवाहों के बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है। सालार में यश के कैमियो के बारे में पूछे जाने पर, विजय ने कहा की, "मुझे लगता है कि प्रशांत ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है कि केजीएफ और सालार के बीच कोई संबंध नहीं है। फिल्म में कोई कैमियो नहीं है. तो यह सच नहीं है। फिल्म में यश नजर नहीं आने वाले यह महज एक अफवाह है जिस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

End Of Feed