Yash की 'टॉक्सिक' में कन्फर्म हुई Kiara Advani की एंट्री !! वायरल वीडियो देख फैन्स ने लगाए कयास
Kiara Advani Joins Yash Starrer Toxic: एंटरटेनमेंट की दुनिया से इस समय एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की नई फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का रोल कन्फर्म हो गया है। इस फिल्म में यश और कियारा की रोमांटिक जोड़ी नजर आएंगी।
Kiara Advani Joins Yash Starrer Toxic
Kiara Advani Joins Yash Starrer Toxic: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की नई फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) की घोषणा काफी समय पहले हो चुकी है। इस मूवी की शूटिंग भी यश काफी पहले ही शुरू कर चुके हैं। काफी लंबे से यह रिपोर्ट्स वायरल हो रही थीं कि यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में मेकर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। निर्माताओं की ओर से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई थी लेकिन अब लग रहा है कि कियारा आडवाणी ने फिल्म 'टॉक्सिक' में हुई एंट्री को अचनाक से कन्फर्म कर दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शायद गलती से यश स्टारर अपकमिंग मूवी 'टॉक्सिक' में अपने किरदार को कन्फर्म कर दिया है। कियारा को मंगलवार रात मुंबई में अपनी टीम के साथ देखा गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि कियारा शूटिंग से अपने घर की तरफ जा रही थीं। कथित तौर पर वह एक शूटिंग से घर जा रही थीं। वहां मौजूद लोगों टीम के सदस्यों में से एक को गले में "टॉक्सिक" बैज के साथ देखा गया। इसके बाद लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस की एंट्री 'टॉक्सिक' में हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यश की मूवी 'टॉक्सिक' में कियारा आडवाणी अभिनेता के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म यश की बहन की भूमिका के लिए साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को चुना गया है। फिल्म में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी के पास इस समय ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी है। फिल्म में जूनियर एनटीअआर भी दिखाई देंगे। इस मूवी के अलावा कियारा आडवाणी को जल्द ही रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में भी देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल को सपोर्ट करना क्या पड़ा एल्विश यादव को भारी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने बरसाए तीखे सवाल
Emergency Movie Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत स्टारर ने अजय देवगन की 'आजाद' को दी मात, कमा डाले इतने करोड़
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited