Bigg Boss 18 में होगी कियारा आडवाणी की एंट्री, इस खास शख्स संग शो में मचाएंगी धमाल

साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए मेकर्स अलग-अलग प्लान बना रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि राम चरण इस फिल्म का हाई लेवल प्रमोशन करने वाले हैं। गेम चेंजर की टीम सलमान खान के रियलिटी शो में प्रमोशन करने के लिए शामिल होने वाली है।

Kiara Advani

Kiara Advani

Game Changer: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ऐसी चर्चा है कि गेम चेंजर की टीम सलमान खान के रियलिटी शो में प्रमोशन करने के लिए शामिल होने वाली है। इस बात को सुनकर फैंस काफी खुशी हैं और इस खास एपिसोड के लिए फैंस बहुत बेताब है।

गेम चेंजर की टीम इस फिल्म को सुपर हिट साबित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए मेकर्स अलग-अलग प्लान बना रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि राम चरण इस फिल्म का हाई लेवल प्रमोशन करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार 'गेम चेंजर' का प्रमोशनल टूर अमेरिका में शुरू होने वाला है जो भारत आकर खत्म होगा। वहीं इस फिल्म का सलमान के रियलिटी शो में जोरदार प्रमोशन होने वाला है। बता दें ये पहली बार नहीं कि कियारा आडवाणी सलमान खान के शो में आने वाली है। इससे पहले कियारा आडवाणी विक्की कौशल के साथ गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन करती हुई नजर आईं थी। उम्मीद है कि मेकर्स इस एपिसोड को लेकर नया प्रोमो जल्द ही जारी करेंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

निर्देशक सुकुमार ने हाल ही में इस फिल्म का रिव्यू करते हुए दावा किया था कि इस फिल्म के लिए राम चरण को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक थ्रिलर है। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में राम चरण आईएएस अधिकारी का रोल करने वाले हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited