Lal Salaam: इस देश में बैन हुई रजिनीकांत स्टारर !! मेकर्स लगेगा बड़ा झटका

Rajinikanth's Lal Salaam Banned: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रजिनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) इसी महीने 9 फरवरी के दिन रिलीज होने जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म कुवैत में बैन कर दी है। इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स आंखें बिछाए बैठे हैं।

Rajinikanth's Lal Salaam.

Rajinikanth's Lal Salaam.

Rajinikanth's Lal Salaam Banned: साउथ सुपरस्टार रजिनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने जारी किया था। फैन्स को यह ट्रेलर काफी पसंद आया और 'लाल सलाम' में रजिनीकांत की एक्टिंग को देखने के लिए फैन्स भी बेकारार हैं। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'लाल सलाम' के मेकर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। बताया जा रहा कि रजिनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' को कुवैत में बैन कर दिया गया है। इस खबर ने मेकर्स के हाथ-पांव फुला दिए हैं।

ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सलाम' कुवैत में रिलीज नहीं होगी। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 'लाल सलाम' को इसे सब्जेक्ट की वजह से रिलीज नहीं किया जा रहा है क्योंकि यह धर्म से संबंधित है। कहा जाता है कि 'लाल सलाम' खेल सांप्रदायिक मुद्दों और धर्म के इर्द-गिर्द घूमती है। धार्मिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों को पहले भी इस्लामिक देशों में बैन किया जा चुका है।

यह फिल्म कुवैत में 9 फरवरी के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। 'लाल सलाम' के कलाकारों में विष्णु विशाल (), विक्रांत, सेंथिल, जीविता, थम्बी रमैया, अनंतिका सानिलकुमार, विवेक प्रसन्ना और थंगदुरई जैसे कलाकार मौजूद हैं। यह लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। 'वै राजा वै' के बाद नौ साल के अंतराल के बाद ऐश्वर्या एक फीचर फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited