Aishwarya Rajnikanth की स्पीच से भावुक हुए Rajinikanth, डायरेक्टर ने ट्रोलर्स को टारगेट कर किया कटाक्ष

Aishwarya Rajinikanth give Emotional Speech : हाल ही में "लाल सलाम" की पूरी टीम म्यूजिक लॉन्च इवेंट के लिए एक साथ नजर आई। इस इवेंट में फिल्म निर्माता और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत( Aishwarya Rajinikanth) ने अपने पिता के लिए भावुक स्पीच दी जिसे सुनकर खुद स्टार रोने लगे। उन्होंने फैंस को टारगेट करते हुए भी बात बोली

Aishwarya Rajinikanth give Emotional Speech

Aishwarya Rajinikanth give Emotional Speech : साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार रजनीकांत( Rajinikanth) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी लाल सलाम( Lal Salam) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है जिसके कारण थलाइवा के फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में "लाल सलाम" की पूरी टीम म्यूजिक लॉन्च इवेंट के लिए एक साथ नजर आई। इस इवेंट में फिल्म निर्माता और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत( Aishwarya Rajinikanth) ने अपने पिता के लिए भावुक स्पीच दी जिसे सुनकर खुद स्टार रोने लगे। उन्होंने फैंस को टारगेट करते हुए भी बात बोली

ऐश्वर्या रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लाल सलाम की डायरेक्टर कहती हैं कि , ''आजकल 100 में से 90 लोग तब चौंक जाते हैं जब वे आपसे आपका हालचाल पूछते हैं और आप कहते हैं कि आप ठीक हैं तो लोग चौंक जाते हैं।'' चौंकने की बात है क्या? क्यों चौंकी है दुनिया? सबका भला हो, हम सब एक हैं, भगवान एक है, इंसानियत का सम्मान करो'' वीडियो में आंसुओं से भरे रजनीकांत अपनी आंखें पोंछते हुए अपनी बेटी की बातें ध्यान से सुन रहे हैं।अपनी बेटी की ये भावुक बाते सुनकर रजनीकांत रोते नजर आए जिसे देखकर फैंस की आँखें भी नम हो गई।

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि आजकल लोग मेरे पापा को संघी कहकर बुला रहे हैं। मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूँ लेकिन मेरी टीम ने बताया कि ऐसा बोला जा रहा है। जब मैंने उनसे पूछा की संघी का क्या मतलब है तब उन्होंने बताया कि"वह इंसान, जो किसी एक पार्टी का समर्थन करता है" , ऐश्वर्या ने फैंस को कहा कि मेरे पापा संघी नहीं हैं। अगर ऐसा होता तो वह लाल सलाम जैसी फिल्म नहीं करते। बता दें कि लाल सलाम फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज