Thalapathy Vijay की Leo 2 पर Lokesh Kanagraj ने तोड़ी चुप्पी, जानें कब होगी शुरू?

Leo 2 confirmed by Lokesh Kanagraj: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने साल 2023 में लियो जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन मूवी दी, जिसने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagraj) ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वो जल्द ही थलापति विजय के साथ लियो 2 (Leo 2) शुरू करेंगे।

Leo 2 confirmed

Leo 2 confirmed

Leo 2 confirmed by Lokesh Kanagraj: साल 2023 में चुनिंदा फिल्मों ने ही दर्शकों का मनोरंजन किया है। इनमें से साउथ सुपरस्टार थलापति वजय (Thalapathy Vijay) की लियो (Leo) भी एक है, जिसे डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बनाया है। लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagraj) और थलापति विजय की लियो एक एक्शन ड्रामा थी, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वो जल्द ही दर्शकों के सामने लियो 2 पेश करेंगे, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

कब शुरू होगी थलापति विजय की लियो 2

अगर आप सोच रहे हैं कि लोकेश कनगराज कलाकार थलापति विजय के साथ कब तक लियो 2 शुरू करेंगे तो बता दें कि वो इस फिल्म को शुरू करने से पहले थलाइवर 171 और कैथी 2 की शूटिंग पूरी करेंगे और इन्हें रिलीज करेंगे। इन दोनों फिल्मों को रिलीज करने के बाद लोकेश कनगराज लियो 2 की शूटिंग शुरू करेंगे।

देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद की गई थलापति विजय की लियो

थलापति विजय की लियो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की गई थी। फिल्म लियो ने देश में तो अच्छा कारोबार किया ही था लेकिन इसने विदेशी दर्शकों का मन भी मोह लिया था। फिल्म ने ग्लोबली 600 करोड़ का कारोबार किया था और ब्लॉकबस्टर मूवी का खिताब अपने नाम किया। फिल्म लियो के साथ ही थलापति विजय की भी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी हुई जो एक सुपरहिट फिल्म की तलाश में थे। वैसे आपको लियो 2 का इंतजार है या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited