Maharaja second trailer: Vijay Sethupathi की खूंखार एक्टिंग देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने, अलग अवतार में दिखे Anurag Kashyap
Maharaja second trailer: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक्टर इस ट्रेलर में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आए। इस ट्रेलर में विजय सेतुपति एक भयंकर नाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर में अनुराग कश्यप की झलक भी दिखाई गई है जो एक खूंखार डकैत की भूमिका निभाते दिख रहे हैं।
Maharaja second trailer
Maharaja second trailer: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। आज विजय सेतुपति स्टारर महाराजा का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है। एक्टर इस ट्रेलर में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आए। इस ट्रेलर में विजय सेतुपति एक भयंकर नाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इस दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत विजय से होती है जो पुलिस स्टेशन में बैठा है और अपनी लक्ष्मी को खोने के बारे में बता रहा है। इसके अलावा ट्रेलर में अनुराग कश्यप की झलक भी दिखाई गई है जो एक खूंखार डकैत की भूमिका निभाते दिख रहे हैं। ट्रेलर सेतुपति के दमदार एक्टिंग दिखाता है, जिसे फैंस भी पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म काफी खास होने वाली है। फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि ये बदला लेने वाली कहानी फैंस को कितनी अच्छी लगती है।
विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म
विजय सेतुपति स्टारर आगामी क्राइम-थ्रिलर निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित है। जवान अभिनेता के अलावा, महाराजा में ममता मोहनदास, अभिरामी, अनुराग कश्यप, भारतीराजा और मुंशीकांत जैसे अन्य प्रमुख कलाकार भी होंगे। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म विजय सेतुपति के लिए कुछ ज्यादा ही खास है क्योंकि यह बतौर अभिनेता उनकी 50वीं फिल्म है।
लक्ष्मी को वापस पाने की कोशिश
महाराजा की कहानी एक नाई के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने घर में चोरी होने के बाद बदला लेना चाहता है, पुलिस को बताता है कि उसकी लक्ष्मी को चुरा लिया गया है, जिससे उन्हें यह समझ में नहीं आता कि यह कोई व्यक्ति है या कोई वस्तु। फिल्म में आगे उसकी लक्ष्मी को वापस पाने की कोशिश को दिखाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited