महेश बाबू की बेटी सितारा Dua Lipa संग आईं नजर, खूबसूरती में सिंगर को दे रही टक्कर

दुआ लिपा ( Dua Lipa) ने हाल ही में मुंबई कॉन्सर्ट में दर्शकों का दिल जीत लिया। वही साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा ( Sitara) ने भी कॉन्सर्ट में सुर्खियां बटोरी। अब दुआ लिपा के साथ महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

Dua Lipa

दुआ लिपा ( Dua Lipa) ने हाल ही में मुंबई कॉन्सर्ट में दर्शकों का दिल जीत लिया। सिंगर ने अपनी शानदार आवाज से कॉन्सर्ट में चार चांद लगा दिया। इस कॉन्सर्ट में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। वही साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा ( Sitara) ने भी कॉन्सर्ट में सुर्खियां बटोरी। अब दुआ लिपा के साथ महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। लोग इनकी तस्वीरें काफी पसंद भी कर रहे हैं।

महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दुआ लिपा के साथ अपनी बेटी सितारा और उनके दोस्तों की शादार तस्वीरें पोस्ट की है। दुआ लिपा इस दौरान सफेद कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं। वही महेश बाबू की पत्नी जैकेट के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। सितारा ने ब्लैक बूट्स के साथ ब्लैक शिमरी ड्रेस पहना है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं। सितारा ने उनके दोस्तों के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें दुआ नजर आ रही थी। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए दुआ ने लिखा था- "अभी भी चीख रही हूं।"

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है। दोनों की मुलाकात 2000 में वामसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। नम्रता 1993 में मिस इंडिया बनी थी। 2005 में महेश से शादी करने के बाद सुर्खियों से दूर रहने लगी। कपल की शादी मुंबई में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई थी। नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू ने 2006 में अपने पहले बच्चे गौतम का स्वागत किया था, उसके बाद 2012 में उनकी बेटी सितारा का जन्म हुआ।

End Of Feed