महेश बाबू के हाथ लगी लॉटरी, एसएस राजामौली ने SSMB29 के बाद महाभारत के लिए एक्टर को किया फाइनल

बाहुबली और आरआरआर की सफलता के बाद सभी की निगाहें एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म पर है। सभी लंबे समय से राजामौली की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर्स राजामौली SSMB29 के बाद महाभारत पर काम शुरू करेंगे।

SSMB29

बाहुबली और आरआरआर की सफलता के बाद सभी की निगाहें एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म पर है। सभी लंबे समय से राजामौली की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं लंबे समय से ऐसी अफवाहें हैं कि राजामौली 1000 करोड़ी फिल्म महेश बाबू के साथ बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। अब ऐसा कहा जा रही है कि राजामौली अपनी SSMB29 के बाद महाभारत पर काम शुरू करेंगे, जिसके लिए उन्होंने एक्टर को फाइनल कर लिया है। अभी ऐसी अफवाहें हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता राजामौली SSMB29 के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे। प्रोजेक्ट पर प्लान किया जा रहा है , जो कि एसएसएमबी 29 के पूरा होने के बाद ही शुरू होगी। हाल ही में एक सूत्र ने जानकारी दी कि राजामौली हमेशा से महाभारत को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। बीच में ऐसी अफवाहें थी कि राजामौली बाहुबली के ठीक बाद महाभारत बनाना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी गई थी। जिस कारण उन्होंने फिर आरआरआर किया, लेकिन अब वो महाभारत को लेकर काम करना चाहते हैं।अगर ये बात सच हुई तो इस फिल्म में महेश बाबू राम बनते हुए नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर महेश बाबू की तस्वीरें वायरल हो रही थी, जिसमें उन्हें राम रूप में दिखाया गया था। फैंस ने महेश बाबू की इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया था।

दो पार्ट में बनेगी राजामौली की फिल्म

रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की एसएसएमबी 29 की कहानी जंगल एडवेंचर पर होगी। ये फिल्म गर्मी में भारत और विदेशों में मैराथन शेड्यूल के साथ फ्लोर पर आएगी। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। राजामौली की एसएसएमबी 29 2 पार्ट में आने वाली है। बता दें मेकर्स फिल्म के पहले पार्ट को साल 2027 में रिलीज करने का मन बना रहे हैं। वहीं इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में ही शुरू हो जाएगी।

End Of Feed