महेश बाबू के बेटे गौतम का पहला एक्टिंग वीडियो हुआ रिलीज, फैंस ने कहा-'पिता के नक्शेकदम पर चला बेटा...'
महेश बाबू के बेटे का एक एक्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गौतम घट्टामनेनी NYU में ड्रामा और परफॉर्मिंग में चार साल की स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं। अब उनका एक्टिंग वीडियो देख फैंस उनके एक्टिंग के दीवाने हो रहे हैं।

mahesh babu son
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी का एक्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महेश बाबू के फैन पेज ने शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में स्टार किड अपनी क्लासमेट के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। फैस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और गौतम की एक्टिंग भी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में गौतम को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपने क्लासमेट के साथ एक ड्रामा करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन इस वीडियो में आवाज नहीं है, केवल गौतम के हाव-भाव फैंस को दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में गौतम घट्टामनेनी एक टक्सीडो लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें गौतम ने 2024 में हैदराबाद के इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है, उन्होंने NYU में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुकी है। महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सितारा भी सोशल मीडिया स्टार है। वो अपनी तस्वीरों सो सुर्खियां बटोरती हैं। सितारा की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है।
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
महेश बाबू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म की शूटिंग ओडिशा में चल रही थी। इस फिल्म को एसएस राजामौली निर्देशित कर रहे हैं। ये फिल्म एक जंगल एडवेंचर फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। पहला पार्ट 2027 में रिलीज होगा। वहीं दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Anupamaa: रुपाली गांगुली ने सरेआम पति के हाथ से छीन लिये पैसे, बोलीं- मेरा पैसा तो मेरा है ही तुम्हारा भी...

'Maa' Twitter Review: बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से भी लड़ी काजोल, फिल्म देख यूजर ने कहा-'इमोशनल और पावरफुल...'

Kannappa box office prediction day 1: डबल डिजिट में कमाई करेगी Vishnu Manchu की फिल्म, झूम उठेंगे मेकर्स

Bigg Boss 19: इस दमदार थीम के साथ TV पर दस्तक देगा सलमान खान का शो, कंटेस्टेंट्स को फिर मिलेगी ये सुपर पावर

Love and War: विक्की कौशल ने बांधे रणबीर-आलिया की तारीफों के पुल, बोले 'दोनों ही बहुत अच्छे इंसान...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited