SS Rajamouli की फिल्म में हुई महेश बाबू की एंट्री, साल 2024 में शुरू होगी सबसे महंगी इंडियन फिल्म की शूटिंग

Mahesh Babu, SSMB 29: बाहूबली डायरेक्टर SS राजामौली अब अपनी अगली फिल्म SSMB29 पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग काम करने वाले हैं। एसएस राजामौली और महेश बाबू की ये फिल्म साल 2024 में ही ऑनफ्लोर जाने वाली है।

SSMB 29 to go on floor in 2024

SSMB 29 to go on floor in 2024

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Mahesh Babu, SSMB 29: बाहूबली डायरेक्टर SS राजामौली (SS Rajamouli) अब अपनी अगली फिल्म SSMB29 पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं। ऑस्कर विजेता एसएस राजामौली भारत के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, उनकी आखिरी फिल्म RRR को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी प्यार मिला है। रामचरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JR NTR) जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद अब एसएस राजामौली सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म करने वाले हैं। SSMB 29 में वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग बड़ी स्क्रीन पर जलवा बिखेरने वाले हैं। एसएस राजामौली और महेश बाबू की ये फिल्म साल 2024 में ही ऑनफ्लोर जाने वाली है।
फिल्म को लेकर ये ताजा अपडेट अब सामने आ गया है। आरआरआर के बाद से ही फैंस एसएस राजामौली की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए फिल्म को लेकर सामने आई इस अपेडट पर एक नजर डालते हैं।

इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होगी SSMB 29

एसएस राजामौली के सूत्रों से मिली जानकारी से पता चल रहा है कि उनकी फिल्म SSMB 29 इंडिया की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म का टोटल बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म को इसी साल 2024 में शुरू किया जाने वाला है। एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू की देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited