Malavika Mohanan के हाथ लगी साउथ की ये 3 बड़ी फिल्म, प्रभास के साथ नजर आएगी जबरदस्त केमिस्ट्री
मालविका मोहनन साउथ में अपना जलवा बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म तंगलान के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। मालविका मोहनन के हाथ साउथ की एक दो नहीं बल्कि 3-3 फिल्म लगी है। इन फिल्मों में एक्ट्रेस मालविका मोहनन प्रभास के साथ भी नजर आने वाली है। आइए जानते हैं कि मालविका मोहनन किन-किन फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
Malavika Mohanan
मालविका मोहनन साउथ में अपना जलवा बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म तंगलान के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। मालविका ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों को इंप्रेस करने के लिए जानी जाती हैं। मालविका मोहनन के हाथ साउथ की एक दो नहीं बल्कि 3-3 फिल्म लगी है। इन फिल्मों में एक्ट्रेस मालविका मोहनन प्रभास के साथ भी नजर आने वाली है। आइए जानते हैं कि मालविका मोहनन किन-किन फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
तंगलान
तंगलान इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मालविका के साथ चियान विक्रम भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "तंगलान वॉर" रिलीज हुआ है। जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
राजा साब
'तंगलान' के अलावा मालविका के पास प्रभास की राजा साब भी है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में एक्ट्रेस 'राजा साहब' में रोमांटिक रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म प्रभास के आई 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के बाद आने वाली बड़ी फिल्म में से एक है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।
युधरा
मालविका मोहनन 'युधरा' में भी नजर आने वाली है। इस पिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर तले 'युधरा' रिलीज की जाएगी।
सरदार 2
मालविका मोहनन 'सरदार 2' में भी नजर आने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के कास्ट का खुलासा हुआ है। सरदार 2 2022 की फिल्म 'सरदार' का सीक्वल है। पहले पार्ट में कार्थी नजर आए थे। वही वह अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे, जबकि पीएस मिथ्रन डायरेक्टर के रूप में वापसी करेंगे। एसजे सूर्या भी कास्ट का हिस्सा होंगे। वहीं सीक्वल के लिए राशि खन्ना और मुनीशकांत के साथ दूसरे ओरिजनल कास्ट के बारे में कन्फर्मेशन मिलना अभी भी बाकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
नागा चैतन्य ने अपनी रानी शोभिता संग शेयर की खास तस्वीर, दूल्हे की तरह सज-धज कर मनाया पहला पोंगल
Daaku Maharaaj box office collection day 3: दुनिया भर में बजा नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर का डंका, कमाए इतने करोड़
सिकंदर ने रिलीज से पहले ही अल्फा-सितारे जमीन पर को चटाई धूल, बनी Most Anticipated Indian Film Of 2025
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शो में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, आखिर क्यों सताने लगी घरवालों की याद
'बेबी जॉन' के खराब प्रदर्शन पर जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, निर्माताओं को लेकर दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited