मलयालम एक्टर बाला हए गिरफ्तार, एक्स पत्नी अमृता ने लगाया था मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप

मलयालम एक्टर बाला उर्फ ​​बालाकुमार को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। एक्स पत्नी अमृता सुरेश की शिकायत के बाद हाल ही में केरल की कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सिंगर अमृता के अनुसार एक्टर बाला ने सोशल मीडिया पर उन्हें और उनकी बेटी को बदनाम भी किया था।

Malayalam actor Bala arrested

Malayalam actor Bala arrested

मलयालम एक्टर बाला उर्फ बालाकुमार को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। बता दें एक्टर पर उनकी एक्स पत्नी अमृता सुरेश ने मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। सिंगर अमृता की शिकायत के बाद हाल ही में केरल की कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर को सुनकर साउथ जगत पर हड़कंप मच गया है।
सिंगर अमृता के अनुसार एक्टर बाला ने सोशल मीडिया पर उन्हें और उनकी बेटी को बदनाम किया था। जिस कारण एक्टर को जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। सिंगर अमृता का कहना है कि एक्टर ने कई बार उनकी बेटी का पीछा भी किया और उसे परेशान करने की कोशिश भी की है। फिलहाल एक्टर से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है। एक्टर बाला को आज शाम को अदालत में भी पेश किया जाएगा।
मां-बेटी के साथ दुर्व्यवहार
ये पहली बार नहीं है कि अमृता सुरेश ने बाला पर आरोप लगाएं हैं। इसके पहले भी सिंगर ने और बाला ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर कई बड़े-बड़े आरोप लगाए थे। साथ ही अमृता ने कहा था कि बाला ने उन्हें उनकी पिछली शादी के बारे में सब झूठ बोला था। साथ ही अमृता सुरेश ने उनपर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था। बाला के ड्राइवर ने भी बताया था कि एक्टर अमृता सुरेश के साथ गलत व्यवहार करते हैं और रिश्तेदारों के सामने भी मारपीट तक करते हैं। वही बाला ने आरोप लगाया था कि अमृता उन्हें उनकी बेटी से मिलने से रोक लगाती है। जब्कि उनकी बेटी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि बाला उनकी माता और उनके साथ बहुत दुर्व्यवहार करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited