Manjummel Boys OTT Release: थिएटर में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर छाने के लिए तैयार है 'मंजुम्मेल बॉय्ज', जानें कब और कहां होगी रिलीज
Manjummel Boys OTT Release: अब आखिरकार फिल्म को ओटीटी रिलीज मिल गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने से अधिक समय के बाद, मंजुम्मेल बॉयज ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है।
Manjummel Boys OTT Release
Manjummel Boys OTT Release: इस साल निस्संदेह जिस मलयालम फिल्म ने सिनेमा की दिशा बदल दी, वह थी सोबिन शाहिर( Soubin Shahir) और श्रीनाथ भासी( Sreenath Bhasi) अभिनीत फिल्म मंजुम्मेल बॉयज़, जिसका निर्देशन चिदंबरम ने किया था। इस फिल्म ने साउथ सिनेमा की पहचान बदलकर रख दी। फैंस से लेकर फिल्म समीक्षक तक सभी को इस फिल्म ने फैन बना दिया था। अब फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है।
फिल्म की रिलीज के बाद से इसने मलयालम सिनेमा की प्रणाली में पूरी तरह से क्रांति ला दी है और दुनिया भर में फिल्म को प्रस्तुत करने में बेंचमार्क मानकों तक पहुंच गई है। जिस फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों की समान रूप से प्रशंसा बटोरी है। अब आखिरकार फिल्म को ओटीटी रिलीज मिल गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने से अधिक समय के बाद, मंजुम्मेल बॉयज 5 अप्रैल, 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिनेमाघरों में मिस करने वाले इसे ओटीटी पर आराम से देख सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी :
बता दें कि यह फिल्म 2006 में तमिलनाडु के कोडाइकनाल में हुई सच्ची घटना को दर्शाती है। 2006 में, कोच्चि के मंजुम्मेल के दोस्तों के एक समूह ने कोडाइकनाल में छुट्टियों पर जाने का फैसला किया, जहां उन्होंने कमल हासन की फिल्म गुना द्वारा लोकप्रिय प्रसिद्ध गुना गुफाओं का दौरा किया, जिसे वहां शूट किया गया था। नशे में और खुश होकर, वे खतरनाक चेतावनियों के बावजूद उस स्थान पर जाते हैं, जिसके कारण उनका एक दोस्त एक ढके हुए गड्ढे में गिर जाता है। उसे बचाने में सक्षम नहीं होने के प्राधिकारी के दावे के बावजूद, उसके दोस्त अपने दोस्त को बचाने के लिए एकजुट हो जाते हैं, जिससे फिल्म का बाकी हिस्सा तैयार हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Shyam Benegal Death: नहीं रहे भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
फिल्म ‘रामायण’ में सीता का रोल निभाने से पहले साई पल्लवी ने लिया मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद, कहा- 'ईश्वर के होने का हुआ आभास'
Love & War: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव एंड वॉर में हुई Orry की एंट्री, जानिए किस रोल में आएंगे नजर
Gaana Recap 2024: म्यूजिक ऐप गाना पर इन सॉन्ग ने मचाया धमाल, देखें लिस्ट
Rahul Vaidya से मुंह फेरे हुए हैं Virat Kohli, इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर ने कर रखा है बिग बॉस स्टार को ब्लॉक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited