Mirai से जारी हुआ 'ब्लैक स्वोर्ड' का घातक लुक, खतरनाक अवतार में Manoj Manchu ने दिखाया दम
Manoj Manchu Black Sword Look : तेजा मिराई नामक एक और सुपरहीरो फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ा अब नया अपडेट सामने आया है। मिराई के विलेन से पर्दा हटाते हुए मेकर्स ने नया पोस्टर साझा किया है।
Manoj Manchu Black Sword Look
Manoj Manchu Black Sword Look : साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हनुमान की सफलता के बाद तेजा सज्जा अब मिराई ( Mirai) पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं के आसपास बनाई जा रही एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, तेजा मिराई नामक एक और सुपरहीरो फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ा अब नया अपडेट सामने आया है। मिराई के विलेन से पर्दा हटाते हुए मेकर्स ने नया पोस्टर साझा किया है।
दर्शकों को एक और रोमांचक सुपरहीरो अनुभव देने के लिए तेजा सज्जा ने ईगल प्रसिद्धि के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी से हाथ मिलाया। जबकि परियोजना की घोषणा के बाद से अधिकांश कलाकारों का खुलासा नहीं हुआ है , निर्माताओं ने अब मिराई के दुश्मन का खुलासा कर दिया है। पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने नया पोस्टर दिखाया है। खलनायक की भूमिका कोई और नहीं बल्कि मनोज मांचू निभाएंगे, जो फिल्म में ब्लैक स्वॉर्ड नाम का किरदार करेंगे । अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से जुड़ा उनका लुक जारी किया है। मेकर्स ने उनके किरदार का एक टीजर अपलोड किया है। पोस्टर में एक गहरे और गंभीर बैकग्राउंड का पता चलता है, जिसमें मनोज मांचू हाथ में तलवार लिए एक पेंटाग्राम पर खड़े हैं, उनका घातक लुक लहराते हुए लबादे और दाढ़ी के साथ पूरा होता है। टीज़र में उसे अपनी तलवार से अकेले ही मुट्ठी भर लोगों को मारते हुए दिखाया गया है। वह एक दम घातक अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
बताते चले कि अपने किरदार के बारे में मनोज ने कहा था , “इतने शक्तिशाली और दिलचस्प किरदार के साथ उद्योग में वापस आना चुनौतीपूर्ण और उत्साहजनक दोनों रहा है। ब्लैक स्वोर्ड एक ऐसा चरित्र है जो उस ताकत और लचीलेपन से मेल खाता है जिसे हर नायक को अपनाना चाहिए। मैं इस यात्रा को अपने फैंस के साथ साझा करने के उत्साहित हूं, जिन्होंने मेरी वापसी के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार किया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited