Wayanad Landslide: आर्मी की वर्दी पहनकर वायनाड पहुंचे साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, 3 करोड़ रुपये देना का किया वादा

सुपरस्टार मोहनलाल प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्होंने आज शनिवार 3 अगस्त को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई का दौरा किया। बता दें 30 जुलाई की सुबह केरल के वायनाड जिले में भयंकर भूस्खलन हुआ, जिसके कारण 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

mohanlal

सुपरस्टार मोहनलाल प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्होंने आज शनिवार 3 अगस्त को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई का दौरा किया। बता दें 30 जुलाई की सुबह केरल के वायनाड जिले में भयंकर भूस्खलन हुआ, जिसके कारण 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। एक्टर ने दौरे के दौरान भूस्खलन पीड़ितों की मदद भी की।
3 करोड़ देना का वादा
प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल अपनी सैन्य वर्दी में नजर आए। उनके आगमन पर सेना की ओर से उनका स्वागत भी किया गया। इस महीने की शुरुआत में अभिनेता ने वायनाड में स्वयंसेवकों और बचाव कर्मियों की सराहना की थी। उन्होंने बचाव अभियानों में अपनी 122 इन्फैंट्री बटालियन, टीए मद्रास पर भी बात की थी। मोहनलाल ने न केवल भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, बल्कि घटना के पीड़ितों से बातचीत भी की और अपना समर्थन भी दिया। स्थिति का विश्लेषण करने के बाद एक्टरन ने अपने गैर-लाभकारी संगठन, विश्वशांति फाउंडेशन के माध्यम से 3 करोड़ की शुरुआती राशि देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो फाउंडेशन आगे भी सहायता प्रदान करेगी।
इन साउथ सितारों ने भी मदद
मलयालम स्टार ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने 35 लाख रुपये दान किए हैं। वही थंगालान अभिनेता चियान विक्रम ने 20 लाख रुपये दान किए, रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये का योगदान दिया। नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 20 लाख रुपये दान किए, जबकि सूर्या, ज्योतिका और कार्थी ने मिलकर 50 लाख रुपये का योगदान दिया।
End Of Feed