Allu Arjun स्टारर 'Pushpa 2' के सबसे महंगे बिके टीवी राइट्स, निर्माता जयंतीलाल गाडा ने बताया सच
Allu Arjun's Pushpa 2 Television Rights: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म 'पुष्पा 2' के टेलीविजन राइट्स को बेहद मोटी रकम में बेचा गया है। टीवी राइट्स बेचने के मामले में अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित हुई है। इस बात का खुलासा खुद जयंतीलाल गाडा ने किया है।
Allu Arjun's Pushpa 2 Television Rights: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म 'पुष्पा 2' का इंतजार लोग बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा बनकर बड़े परदे पर धूम मचाते नजर आएंगे। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह मूवी अगले महीने यानी 5 दिसंबर के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है। बताया यह है कि 'पुष्पा 2' अब तक सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के टेलीविजन राइट्स भी महंगे प्राइस में बेचे गए हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के टेलीविजन राइट्स को जयंतीलाल गाडा के प्रोडक्शन हाउस पेन स्टूडियोज ने खरीद लिए हैं। मीडिया से बात करते हुए जयंतीलाल ने खुलासा किया कि इस फिल्म ने बॉलीवुड की किसी भी बड़े बजट की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। सुनने में आ रहा है कि 'पुष्पा 2' के टीवी राइट्स की भारत में अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी है। जयंतीलाल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इस मूवी के राइट्स की कितने करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
Sacnilk के अनुसार 'पुष्पा 2' के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदा है। फिल्म के ओटीटी राइट्स को 275 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। हाल ही में 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। 'पुष्पा 2' के ट्रेलर को लोगों की ओर से खूब प्यार मिला है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल सहित कई कलाकर लीड रोल में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited