MS Subbulakshmi की बायोपिक के लिए इन तीन हसीनाओं के नाम पर अटके मेकर्स, जानें कब रिलीज होगी महान गायिका की ये फिल्म
MS Subbulakshmi Biopic Lead Actress : फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि फिल्म में सुब्बुलक्ष्मी का किरदार कौन सी अभिनेत्री करेगी। इसके लिए साउथ की नामी अभिनेत्रियों के नामों पर चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कौन कर सकता है ये किरदार।
MS Subbulakshmi Biopic Lead Actress Role Play by this
MS Subbulakshmi Biopic Lead Actress : प्रसिद्ध कर्नाटक गायिका मदुरै शनमुखवदिवु सुब्बुलक्ष्मी( MS Subbulakshmi) की बायोपिक जल्द ही फैंस के बीच आने वाली है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि फिल्म में सुब्बुलक्ष्मी का किरदार कौन सी अभिनेत्री करेगी। इसके लिए साउथ की नामी अभिनेत्रियों के नामों पर चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कौन कर सकता है ये किरदार।
गायिका सुब्बुलक्ष्मी की लंबे समय से लंबित बायोपिक 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु स्थित एक प्रोडक्शन हाउस ने एक मशहूर निर्देशकीय टीम के साथ मिलकर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम पहले ही शुरू कर दिया है। इसके अलावा, कथित तौर पर फिल्म के लिए नयनतारा( Nayanthara) , तृषा कृष्णन( Trisha Krishnan) और यहां तक कि रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) जैसी प्रसिद्ध अभिनेत्रियों के नाम पर विचार किया जा रहा है। इन तीनों में से कोई एक सुब्बुलक्ष्मी बन सकती है। हालाँकि अब तक सब कुछ गुप्त रखा गया है, "स्क्रिप्टिंग का काम अपने अंतिम चरण में है। निर्माता अब यह तय करेंगे कि स्क्रीन पर एमएस की भूमिका निभाने के लिए कौन बेहतर होगा। फिल्म की योजना बड़े पैमाने पर बनाई गई है।
कौन थी मदुरै शन्मुखवदिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै शनमुखवदिवु सुब्बुलक्ष्मी जिन्हें प्यार से एमएस सुब्बुलक्ष्मी कहा जाता है, एक प्रसिद्ध तमिल कर्नाटक गायिका और अभिनेत्री भी थीं। उन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है. एमएस सुब्बुलक्ष्मी बहुत टैलन्टिड थी , उनकी पहली रिकॉर्डिंग तब जारी की गई थी जब वह सिर्फ 10 साल की थीं। वह भारत रत्न पाने वाली पहली संगीतकार भी थीं। एमएस सुब्बुलक्ष्मी का 11 दिसंबर 2004 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
बीच कॉन्सर्ट में बिगड़ी मोनाली ठाकुर की तबीयत, एडमिट नहीं है सिंगर, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
Prashanth Varma की ब्रह्मराक्षस से रातों-रात इस विलेन ने की रणवीर सिंह-प्रभास की छुट्टी, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल जल्द आएगा सामने, इस दिन फैंस को मिलेगा तोहफा
मिशा और जैन को एक्टिंग में नहीं आने देना चाहते शाहिद कपूर, बच्चों के लिए कहा-'कुछ और करो'
Sky Force Movie Review: रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म, एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited