Murari4K Twitter Reaction: 23 साल बाद मुरारी को बड़े पर्दे पर देखने के बाद खुशी से झूमे फैंस, कहा-इतनी खुशी कभी नहीं हुई

Murari4K Twitter Reaction: महेश बाबू के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'मुरारी' आज सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। फैंस इस फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग में भी फैंस ने भर-भरके टिकीट की खरीदी की थी।

mahesh babu

mahesh babu

Murari4K Twitter Reaction: महेश बाबू आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। महेश बाबू आज यानि 09 अगस्त को 49 साल के हो गए हैं। बता दें महेश बाबू के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'मुरारी' आज सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। फैंस इस फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग में भी फैंस ने भर-भरके टिकीट की खरीदी की थी। वही आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तो फैंस खुशी से झूम रहे हैं और पटाखे भी फोड़ रहे हैं।

50 लाख रुपये की प्री-बुकिंग

'मुरारी' 23 साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन उसका क्रेज 23 साल जैसा पुराना ही है। बता दें इस फिल्म की प्री-बुकिंग 03 अगस्त से शुरू हुई थी और लोगों ने भर-भरकर प्यार दिखाया और 50 लाख रुपये की टिकट की खरीदारी की। अब देखना होगा कि रिलीज के बाद फिल्म की कितनी कमाई होती है।

4K और डॉल्बी ऑडियो

बता दें कृष्णा वामसी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म को 4K और डॉल्बी ऑडियो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। साथ ही इस फिल्म में संगीत मणि शर्मा ने दिया है। फिल्म का निर्माण रामलिंगेश्वर राव, एन देवी प्रसाद और गोपी नंदीगाम द्वारा किया गया था। 23 साल बाद भी इस फिल्म का क्रेज देखने लायक है। फैंस 4 बजे से लाइन में लगकर टिकट ले रहे हैं और सिनेमाघरों के बाहर फटाखा फोड़ रहे हैं और सिनेमाघरों के बाहर डांस कर रहे हैं, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited