Arshad Warsi के जोकर वाले बयान के बीच Prabhas के सपोर्ट में उतरे Nag Ashwin, कहा- अरशद साहब बहुत नफरत है...

अरशद वारसी अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले एक्टर ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का रिव्यू किया था और फिल्म में प्रभास (Prabhas) के भैरव कैरेक्टर को जोकर बताया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हों ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब नाग अश्विन प्रभास के सपोर्ट में उतरे है।

Prabhas

Prabhas

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले एक्टर ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का रिव्यू किया था और फिल्म में प्रभास (Prabhas) के भैरव कैरेक्टर को जोकर बताया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हों ट्रोल करना शुरू कर दिया था। साउथ एक्टर ने भी प्रभास का साथ देते हुए अरशद वारसी आड़े हाथों लिया था। अब इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन प्रभास के सपोर्ट में उतरे है। आइए जानते हैं कि नाग अश्विन ने क्या ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा, "चलिए पीछे नहीं हटते है अब उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड vs टॉली से। नजरें बड़ी तस्वीर पर रखिए। यूनाइटेड इंडियन फिल्म इंडस्ट्री। अरशद साहब को अपने शब्दों का चयन बेहतर तरीके से करना चाहिए था, लेकिन यह ठीक है। बच्चों को बुजी खिलौने भेज रहा हूँ। मैं कड़ी मेहनत करूंगा इसलिए ट्वीट करता हूं कि प्रभास K2 में अब तक के बेस्ट थे।"

दुनिया में पहले से ही बहुत नफरत है

एक्स पर एक और पोस्ट में नाग अश्विन ने यह भी ट्वीट किया कि कैसे नेटिज़ेंस को इस मामले पर और अधिक नफरत नहीं फैलानी चाहिए और बस इस विषय को अनदेखा करना चाहिए। उन्होंने लिखा-, "दुनिया में पहले से ही बहुत नफरत है भाई... हम इसे और ना बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं... मुझे पता है कि प्रभास गारू भी ऐसा ही महसूस करेंगे।"

अरशद वारसी ने क्या कहा था

अरशद वारसी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कल्कि 2898 AD की आलोचना की, जहां उन्होंने प्रभास को फिल्म में "जोकर की तरह" दिखने वाला बताया। इस कमेंट के बाद साउथ के कुछ लोगों ने प्रभास के लिए आवाज भी उठाई है। अरशद वारसी ने यूट्यूब पर समदीश भाटिया के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैंने कल्कि फिल्म देखी। मुझे फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। मुझे तकलीफ हुई ये देखते हुए तब अमित जी ने अविश्वसनीय काम किया। मैंने उस इंसान कभी समझ ही नहीं पाया। अगर हम लोगों में उनके जैसी पावर हो ना, लाइफ बन जाए। वो बहुत अनरियल हैं।" जहां अरशद ने अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की, तो वहीं भैरवा का किरदार निभाने के लिए प्रभास को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा "प्रभास, मुझे बहुत दुख है कि वो क्यों फिल्म में जोकर लग रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited