कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: तेलंगाना मंत्री के बिगड़े बोल सुनकर खौला अल्लू अर्जुन का खून, बोले 'ऐसे बयान तेलुगु कल्चर के खिलाफ...'

Naga Chaitanya and Samantha Divorce Controversy: नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक को लेकर अचानक बातें होने लगी हैं। कुछ समय पहले कांग्रेसी लीडर कोंडा सुरेखा ने दोनों के तलाक पर एक ऐसा दावा किया है जिससे काफी विवाद मच गया है। अब अल्लू अर्जुन ने भी इसपर अपनी राय रखी है।

Allu Arjun Reacts to Naga Chaitanya and Samantha Divorce Controversy

Allu Arjun Reacts to Naga Chaitanya and Samantha Divorce Controversy

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Naga Chaitanya and Samantha Divorce Controversy: तेलंगाना मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक के बारे में काफी चौंकाने वाले दावे किए हैं। जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा विवाद मच गया है। कोंडा सुरेखा के दावे पर नागा चैतन्य और सामंथा दोनों ने ही गुस्सा जाहिर किया है और अपने तलाक की आपसी सहमति बताया है। इस बीच अब पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने सामंथा रुथ प्रभु को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर किया है। उन्होंने कोंडा सुरेखा के बयान को पूरी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बताया है। कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर दावा किया था कि भारत राष्ट्र समिति के प्रेसिडेंट KT रामा राव की वजह से ही दोनों की शादी में दरार पैदा हुई थी। सामंथा और चैतन्य के इन दावों की निंदा करने के बाद अल्लू अर्जुन ने भी साफ तौर पर गुस्सा जाहिर किया है। अल्लू अर्जुन ने कहा कि, 'फिल्म इंडस्ट्री यह बर्दाश्त नहीं करेगी।' यहां इस पूरे विवाद और अल्लू अर्जुन के बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी को लेकर चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस की टीम ने तोड़ी चुप्पी, नोट जारी करते हुए कहा, 'कोई फीस नहीं ली...'

सामंथा के सपोर्ट में अल्लू अर्जुन ने बुलंद की आवाज

अल्लू अर्जुन ने इस पूरे मामले में अपना बयान दिया है। एक्टर ने लिखा, 'मैं फिल्म स्टार्स को लेकर बोली गईं ऐसी बातों की कड़ी निंदा करता हूं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है। यह काफी गलत तरीका है और इससे स्टार्स का अपमान होता है। ऐसे बयान हमारी तेलुगु संस्कृति के खिलाफ हैं। ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। मैं ऐसे लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वह सोच समझकर बयान दें और लोगों को प्राइवेसी की इज्जत करें। खासकर महिलाओं के प्रति। हमें एक साथ मिलकर इन चीजों का ध्यान रखना होगा।'

किस वजह से शुरू हुआ विवाद?

सुरेखा ने डेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए दावा किया कि केटी रामा राव ने नागार्जुन से यह मांग की थी कि एन-कन्वेंशन सेंटर को टूटने से बचाने के लिए उन्हें अपनी बहू सामंथा को उनके पास भेजना होगा। सुरेखा ने दावा किया कि सामंथा ने इनकार कर दिया और इस वजह से वह नागा चैतन्य से अलग हो गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद KTR की वजह से उजड़ी सामंथा की शादीशुदा दुनिया तेलंगाना मंत्री के बयान पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: KTR की वजह से उजड़ी सामंथा की शादीशुदा दुनिया? तेलंगाना मंत्री के बयान पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

गोविंद हेल्थ अपडेट डॉक्टर्स कुछ घंटे बाद हीरो नं 1 को देंगे अस्पताल से छुट्टी अगले 6 हफ्ते रखना होगा खास ध्यान

गोविंद हेल्थ अपडेट: डॉक्टर्स कुछ घंटे बाद हीरो नं. 1 को देंगे अस्पताल से छुट्टी, अगले 6 हफ्ते रखना होगा खास ध्यान

Jigra Trailer Review आलिया भट्ट स्टारर के ट्रेलर को देख मंत्रमुग्ध हुए सुजॉय घोष बांधे तारीफों के पुल

Jigra Trailer Review: आलिया भट्ट स्टारर के ट्रेलर को देख मंत्रमुग्ध हुए सुजॉय घोष, बांधे तारीफों के पुल

100 में से 99 हुए फेल TMKOC की जान बन चुकी है ये बच्ची बचपन की तस्वीर देख नहीं लगा पाएंगे नाम का अंदाजा

100 में से 99 हुए फेल! TMKOC की जान बन चुकी है ये बच्ची, बचपन की तस्वीर देख नहीं लगा पाएंगे नाम का अंदाजा

कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद तेलंगाना मंत्री के बयान पर मचे घमासान के बीच नागा चैतन्य ने खोली जुबान बोले ये दावे बेबुनियाद और

कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: तेलंगाना मंत्री के बयान पर मचे घमासान के बीच नागा चैतन्य ने खोली जुबान, बोले 'ये दावे बेबुनियाद और..'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited