Naga Chaitanya और Shobhita Dhulipala की वेडिंग का कार्ड हुआ VIRAL, शादी की कन्फर्म डेट आई सामने

शोभिता धुलिपाला ( Shobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड से कपल की शादी की कन्फर्म डेट सामने आ गई है।

Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala wedding

Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala wedding

शोभिता धुलिपाला ( Shobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। पहले ऐसी अफवाहें थी कि कपल 2025 जनवरी में शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है कपल इस साल ही शादी करने वाले हैं। अब सोशल मीडिया पर शोभिता धुलिपाला ( Shobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस कार्ड की डिज़ाइन बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि इस कार्ड में क्या कुछ खास है।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के निमंत्रण कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल कार्ड पर शादी की डेट 4 दिसंबर, 2024 लिखी हुई है। कार्ड पेस्टल रंग पैलेट में वाइट गोल्डन ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन से बना है। कार्ड की डिजाइन काफी सुंदर है। कार्ड के साइड-साइड में घंटी लटकी हुई है। डिजाइनर लैंप भी नजर आ रहे हैं साथ ही नीचे एक सफेद गाय की भी फोटो है। शादी के निमंत्रण के साथ-साथ कपल ने मेहमानों को खास गिफ्ट की टोकरियां भी दे रहे हैं। कस्टमाइज्ड बांस की टोकरी में चमेली का फूल, एक इकत-प्रिंटेड कपड़ा, खाने के पैकेट, एक पारंपरिक स्क्रॉल और कुछ अन्य छोटे सामान भी शामिल हैं।

इस जगह करेंगे शादी

हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक शोभिता और नागा चैतन्य हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करने वाले हैंष हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो की स्थापना नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की जगह पर की थी।

इस दिन कपल ने की थी सगाई

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक साल 2021 में हुआ था। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद से नागा चैतन्य शोभिता धुलिपाला को डेट करना शुरू कर दिए। कई बार दोनों साथ में स्पॉट भी हुए थे। 08 अगस्त को करीबी दोस्तों और परिवार के बीच नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई की थी। नागा चैतन्य के पिता अक्किनेनी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited