Naga-Shobhita Wedding : माथे पर बासिकम और सूर्य-चंद्रमा से बने आभूषण पहनेगी शोभिता, दक्षिण भारतीय परंपरा से सजेगा दुल्हन का शृंगार

Sobhita Dhulipala Wedding Jewellery: शादी में सबकी नजर शोभिता की ड्रेस पर होने वाली है, जिस तरह से एक्ट्रेस ने अपनी सगाई पर बेहद सुंदर साड़ी पहनी थी अब सबकी नजर उनकी शादी की ड्रेस पर है । एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने बताया कि शोभिता शादी में किस तरह तैयार होने वाली है।

Sobhita Dhulipala Wedding Jewellery

Sobhita Dhulipala Wedding Jewellery: साउथ इंडियन स्टार्स नागा चैतन्य( Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला( Sobhita Dhulipala ) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इंडस्ट्री के ट्रेंडी कपल में से एक नागा-चैतन्य दिसम्बर में अपनी शादी को आलीशान तरीके से करने के इंतजार में हैं। सोशल मीडिया पर बस एक ही चर्चा नजर आ रही है वो यह है कि शोभिता अपनी शादी में क्या पहनने वाली है। सबकी नजर शोभिता की ड्रेस पर होने वाली है, जिस तरह से एक्ट्रेस ने अपनी सगाई पर बेहद सुंदर साड़ी पहनी थी और ज्वेलरी ने भी चार चाँद लगा दिए थे। शादी से जुड़े सूत्र ने बताया कि शोभिता शादी में किस तरह तैयार होने वाली है।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला अपनी दक्षिण भारतीय परंपरा को बहुत मानते हैं, आज के मॉडर्न जमाने में स्टार्स अपनी धार्मिक मान्यताओं को बखूबी निभाते हैं। इसकी झलक नागा और शोभिता की सगाई में भी देखने को मिली थी। वहीं अब शादी में भी स्टार कपल कोई कमी नहीं छोड़ने वाले, बेशक ये शोभिता के लिए उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन है।

शोभिता धुलीपाला की शादी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पिंकवीला से बातचीत के दौरान बताया कि एक्ट्रेस अपनी शादी में पारंपरिक आभूषण पहने नजर आने वाली है । वह बासिकम ( एक प्रकार का धागा, जिसे माथे पर बांधा जाता है), माथापट्टी, बुलाकी (नाक की पट्टियां), सिर पर सूर्य और चंद्र की बनावट के गहने सजा सकती हैं इसी के साथ वह वानकी, बाजूबंध और कमरबंध पहनेंगी। इन आभूषणों के साथ एक्ट्रेस अपनी संस्कृति की झलक लोगों को दिखाना चाहती है जिस वजह से वह अपनी परंपराओं से जुड़ी रहे।

End Of Feed