नागा चैतन्य ने अपनी रानी शोभिता संग शेयर की खास तस्वीर, दूल्हे की तरह सज-धज कर मनाया पहला पोंगल

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी शादी के पहले से ही चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने 04 दिसंबर 2024 को शादी रचाई थी। हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपनी पहली संक्रांति की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं नागा चैतन्य ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नागा दूल्हे की तरह तैयार दिखाई दे रहे हैं।

Naga Chaitanya

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी शादी के पहले से ही चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने 04 दिसंबर 2024 को शादी रचाई थी। अब कपल ने अपनी शादी के बाद पहली बार पोंगल मनाया है, जिसकी तस्वीरें कपल ने शेयर की है। हाल ही में नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने शेभिता को विसाखा क्वीन बताया है। फैंस कपल की इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपनी पहली संक्रांति की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं नागा चैतन्य ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नागा दुल्हे की तरह तैयार दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

नागा चैतन्य ने लाइट गोल्डन रंग का कुर्ता-पायजामा कैरी किया है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रहे हैं, वहीं शोभिता ने लाल कसावु साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहना है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है- नागा चैतन्य ने अपनी पत्नी को अपनी रानी बताते हुए लिखा, “पंडुगा वाइब्स मेरी विशाखा रानी sobhita के साथ।"

कब हुई थी कपल की शादी

नागा से पहले शोभिता ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें उन्होंने रंगोली और प्रसाद की भी झलक दिखाई थी। एक्ट्रेस की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थी। इस दौरान शोभिता ने लाल साड़ी और बेज ब्लाउज पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को बन में बांधा हुआ है। नागा चैतन्य और शोभिता ने 4 दिसंबर 2024 को शादी की थी। कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। शादी तेलुगु परंपराओं के अनुसार हुई थी। बता दें ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है।

End Of Feed