Naga -Shobhita की सगाई टूटने की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष की बीवी ने मांगा कपल से गिफ्ट, सरकार के एक्शन के बाद शेयर की VIDEO
Venu Swamy Wife Demands gift from Naga-Sobhita: ज्योतिष वेणु स्वामी की पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नागा चैतन्य से सगाई के लिए उपहार मांग रही है। जबकि उनके पति ने ये भविष्यवाणी की थी कि 2027 में इनका रिश्ता टूट जाएगा।
Venu Swamy Wife Demands gift from Naga-Sobhita
Venu Swamy Wife Demands gift from Naga-Sobhita: नागा और शोभिता( Sobhita Dhuliapala) इन दिनों अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आई कि जाने-माने ज्योतिषी वेणु स्वामी ने भविष्यवाणी की थी कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 2027 में किसी दूसरी महिला के कारण अलग हो जाएंगे। यह बात उनके फैंस के बीच आग की तरह फैल गई , जिसके वेणु स्वामी गंभीर कानूनी मुसीबत में फंस गए और उन्हें तेलंगाना राज्य महिला आयोग से समन भी मिला। अब वेणु की पत्नी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ज्योतिषी वेणु स्वामी की पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नागा चैतन्य से सगाई के लिए उपहार मांग रही है। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से नागा चैतन्य से एक महंगा उपहार मांगा। इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया पोस्ट में, वीना श्रीवाणी अपने पति वेणु स्वामी द्वारा नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के बारे में की गई विवादास्पद भविष्यवाणी को नजरअंदाज करती दिखीं। इसके बजाय, उन्होंने उन्हें उनकी नई शुरुआत के लिए बधाई दी और नागा चैतन्य से एक उपहार की मांग भी की।
उन्होंने कहा, "बधाई हो, नागा चैतन्य और शोभिता। मैं आप दोनों की खुशियों की कामना करती हूँ। मुझे एक उपहार चाहिए। क्योंकि, आप लोगों की सगाई हो गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे डायवर्ट कर दिया और दूसरों को निशाना बनाया, मुझे एक उपहार चाहिए। मुझे एलवी से एक लेटेस्ट बैग चाहिए।"बता दें कि 13 अगस्त, 2024 को, वेणु स्वामी ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का रिश्ता टूटने की भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद तेलंगाना राज्य महिला आयोग द्वारा एक समन नोटिस भेजा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
6 साल से विदेश में काम कर रही ये हसीना करेगी महेश बाबू संग रोमांस, एसएस राजामौली को मिली हीरोइन
कैटरीना कैफ ने बर्थडे खत्म होने से पहले दी सलमान खान को बधाई, इंस्टाग्राम पर लिखा 'भगवान करे इस साल...'
आयुष्मान खुराना की 'प्रेम' के लिए सारा अली खान-तृप्ति डिमरी में लगी रेस, सूरज बड़जात्या लेंगे आखिरी फैसला
Bigg Boss 18: सलमान खान को 'अकड़' दिखाना कशिश कपूर पर पड़ा भारी, भाईजान ने एक शब्द कहकर निकाली हेकड़ी
जब Dilip Kumar को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खास किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited