Naga-Sobhita Wedding Guest List: अन्नपूर्णा स्टूडियो में शान से शादी करेंगे नागा-शोभिता, Allu Arjun से लेकर ये सुपरस्टार्स होंगे शामिल
Naga-Sobhita Wedding Guest List: फैंस को नागा और शोभिता की शादी का बेसब्री से इंतजार है, आइए आपको बताते हैं इन स्टार्स की शादी में कौन-कौन शामिल होने वाला है। बेशक यह एक प्राइवेट शादी होगी लेकिन कुछ खास दोस्त और इंडस्ट्री के सुपरस्टार शादी का हिस्सा बन सकते हैं।
Naga-Sobhita Wedding Guest List: साउथ स्टार नागा चैतन्य( Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला( Sobhita Dhulipala) आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में कपल एक-दूजे का हाथ थाम शादी करने वाला है, पिछले कई दिनों से कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई है। हल्दी से लेकर मेहंदी तक सभी मुख्य रस्में पूरी हो चुकी हैं। इसके बाद अब फैंस को शादी का ही इंतजार है, आइए आपको बताते हैं इन स्टार्स की शादी में कौन-कौन शामिल होने वाला है। बेशक यह एक प्राइवेट शादी होगी लेकिन ये सुपरस्टार शादी का हिस्सा बने सकते हैं।
एक करीबी सूत्र ने बताया कि नागा-शोभिता की शादी में अभिनेता राम चरण ( Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना( Upasana) आ सकती हैं, इसी के साथ फिल्म निर्माता एसएस राजामौली( S.S Rajamouli) , नयनतारा( Nayanthara) , प्रभास( Prabhas) , अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) और महेश बाबू( Mahesh Babu) -नम्रता( Namrata Shirodkar) जैसे पॉपुलर स्टार्स मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं। अन्नपूर्णा स्टूडियो में होने वाली इस सांस्कृतिक और स्टार-स्टडेड शादी के लिए सभी स्टार्स नजर आ सकते हैं। नागार्जुन अपने बेटे की शादी को शानदार बनाने के लिए अन्नपूर्णा स्टूडियो की दुल्हन की तरह सजवाट करवा रहे हैं।
बताते चले कि इतिहास से भरपूर अन्नपूर्णा स्टूडियो स्टार्स के लिए बहुत कीमती है क्योंकि इसे 1976 में नागा चैतन्य के दादा, सुपरस्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव ने बनवाया था। बंजारा हिल्स के बीचों-बीच स्थित, 22 एकड़ में फैला यह स्टूडियो एक कला से भरपूर है, जिसमें शादी करना किसी राजमहल से कम नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited