Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding LIVE: शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, सामने आई पहली तस्वीर
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage Live: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने प्यार को आज एक नए रिश्ते में बदलने जा रहे हैं। कपल आज अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के सामने सात फेरे लेने वाले हैं। आज यानी 4 दिसंबर को कपल अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे।
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding LIVE: शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, सामने आई पहली तस्वीर
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding, Sobhita Naga Chaitanya Marriage Function Photos, Video LIVE: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने प्यार को आज एक नए रिश्ते में बदलने जा रहे हैं। आज 04 दिसंबर को कपल शादी करने वाले है। कपल की शादी बहुत खास होने वाली है। कपल हैरदाबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और खास मेहमानों के बीच सात फेरे लेने वाले हैं।पिछले कुछ दिनों से नागा और शोभिता की प्री-वेडिंग रस्में की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। इन तस्वीरों पर होने वाली दुल्हन शोभिता बहुत सुंदर लग रही थी। अब फैंस कपल के शादी की तस्वीरें देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस शादी में चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार शामिल होने वाला है।
कपल की शादी बहुत खास होने वाली है। बता दें नागा चैतन्य अपने शादी के खास दिन पांचा (एक तरह की घोती) पहनने वाले हैं। वहीं, शोभिता आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी हुई सफेद खादी की साड़ी पहनने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार शोभिता की शादी सोने से बनी हुई है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 08 अगस्त को सगाई की थी और आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावनात्मक पल रहा है: नागार्जुन
Watching Sobhita and Chay begin this beautiful chapter together has been a special and emotional moment for me. 🌸💫 Congratulations to my beloved Chay, and welcome to the family dear Sobhita—you’ve already brought so much happiness into our lives. 💐
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 4, 2024
This celebration holds… pic.twitter.com/oBy83Q9qNm
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: दुल्हन बन खूबसूरत लगीं शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला ने अपनी शादी में पारंपरिक साउथ इंडिया साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ टेंपल जूलरी से लुक को पूरा किया है। शोभिता धुलिपाला ने बालों में गजरा लगाया है। जो उनकी खूबसूरत पर चार चांद लगा रहा है।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: शोभिता अपने माता-पिता के साथ रस्में निभाते नजर आईं
Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala wedding pic.twitter.com/njggk0uXUZ
— Poonam shukla (@Poonams65850364) December 4, 2024
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला
Congratulations 💕❤️#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala pic.twitter.com/jiCi0M6AH7
— Filmylooks (@filmylooks) December 4, 2024
चिरंजीवी राम चरण के साथ नागा चैतन्य की शादी के लिए पहुंचे हैं
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: नागा चैतन्य और शोभिता के वेडिंग वेन्यू के बाहर कड़ी सुरक्षा दिखाई दे रही है
#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala #ChaySo pic.twitter.com/sNFQU1DPXX
— Anchorchandu (@Anchor_chandu_) December 4, 2024
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: मेहमान आने हुए शुरू
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। विवाह स्थल पूरी तरह सज चुका है और मेहमान आने भी शुरू हो गए हैं।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: नागा और शोभिता की शादी के लिए अन्नपूर्णा स्टूडियो को दुल्हन की तरह सजाया गया
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: शादी के तुरंत बाद शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
नागा चैतन्य शादी के कुछ ही दिनों बाद थंडेल की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। फिल्म में साई पल्लवी भी नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं शोभिता: नागार्जुन अक्किनेनी
एक बार एक इंटरव्यू में नागार्जुन अक्किनेनी ने अपनी होने वाली बहू शोभिता को एक प्यारी लड़की कहा था। एक्टर ने कहा था- "शोभिता ऐसी शख्स हैं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं। वह किसी भी तरह की फिल्म या सीरीज कर सकती है। उन्होंने तय कर लिया कि उन्हें अपने करियर के साथ क्या करना है।"Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: 400 मेहमान शादी में होंगे शामिल
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी भव्य तरीके से होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस खास शादी में 400 मेहमान शामिल होने वाले हैं।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: नयनतारा भी होंगी शादी में शामिल
अन्य मेहमानों के साथ-साथ नयनतारा भी आज शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी में शामिल होने वाली हैं।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: नागा चैतन्य देंगे अपने दादा को श्रद्धांजलि
नागा चैतन्य शोभिता से शादी करने से पहले अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव को श्रद्धांजलि देने वाले हैं। एक्टर अपने दादा की सदाबहार शैली की याद दिलाने वाली पांचा (एक तरह की घोती) पहनकर शादी करेंगे।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की स्टोरी
नागा चैतन्य की शादी से पहले उनकी एक्स पत्नी सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, 'एक लड़की की तरह लड़ो।'नागार्जुन अक्किनेनी और अखिल अक्किनेनी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुए
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: राणा दग्गुबाती ने नागा चैतन्य के साथ अपने टॉक शो का टीजर जारी किया।टीजर में शोभिता का है जिक्र
Chay and me.. aren't we a match made in heaven? 😜#TheRanaDaggubatiShowOnPrime, new episode every Saturday only on @PrimeVideoIN
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 4, 2024
@SpiritMediaIN @chay_akkineni #SumanthKumar #MiheekaDaggubati #MalavikaPotluriDaggubati #PrashanthPotluri pic.twitter.com/ZqBg3RYKVv
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage Live: क्या है कपल का हैशटैग
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी का हैशटैग #SoChay है। SoChay का शो शोभिता धूलिपाला के नाम से लिया गया है। वही नागा चैतन्य के नाम से चाय लिया गया है।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: शादी से पहले सजा नागा चैतन्य का घर
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: शादी के बाद तिरुपति मंदिर और श्रीशैलम मंदिर जाएंगे कपल
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी शादी की रस्मों के बाद तिरुपति मंदिर और श्रीशैलम मंदिर जा सकते हैं।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: कब है शादी का मुहूर्त?
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के शादी का मुहूर्त रात 8:15 बजे बताया जा रहा है। कपल अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: दूसरी शादी को लेकर नागा ने कही थी ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नागा ने शोभिता के साथ अपनी दूसरी शादी के बारे में बात की थी। एक्टर ने कहा था-“मैं शोभिता के साथ एक नई यात्रा शुरू करने और एक साथ जीवन का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। वह मुझे समझती है और मेरे खालीपन को भर देती है। आगे की यात्रा अद्भुत होने वाली है।”Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage Live: गिफ्ट में मिली 2.5 करोड़ रुपये की कार
नागार्जुन अपने बेटे और बहू को शादी पर 2.5 करोड़ रुपये का कीमती उपहार देने वाले हैं। यह उपहार एक शानदार कार है।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage Live: कितने घंटों तक चलेगी शादी
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी 8 घंटे तक चलने वाली है। शादी समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगा।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage LIVE: कपल कहां लेंगे सात फेरे
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेंगे। नागा चैतन्य के परिवार से इस स्टूडियो का गहरा रिश्ता है। इसकी स्थापना 1976 में उनके दादा और प्रसिद्ध अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी। बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की यह साइट लंबे समय से पारिवारिक विरासत और सिनेमाई विरासत का प्रतीक रहा है।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage Live: कपल शादी में क्या पहनने वाले हैं?
नागा चैतन्य अपनी शादी में पंचा पहनने वाले हैं। वहीं दुल्हन शोभिता धुलिपाला इस खास दिन के लिए पारंपरिक रेशमी साड़ी पहनने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार शोभिता धुलिपाला की साड़ी असली सोने की जरी से बनी हुई है।Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Marriage Live: शोभिता-नागा की शादी में ये मेहमान होंगे शामिल
शोभिता और नागा की शादी करीबी परिवार और करीबी दोस्तों के बीच होने वाली है। कपल की शादी में चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार शामिल होने वाला है।Pushpa 2 The Rule Movie Watch, Leaked News LIVE: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लगी Tamilrockers Filezilla µTorrent की नजर, HD प्रिंट किया इंटरनेट पर लीक
पुष्पा 2 द रूल मूवी रिव्यू, रिलीज लाइव: बेंगलुरु में कैंसिल हुए पुष्पा 2 के मिडनाइट शोज, फैंस ने लगाया अल्लू अर्जुन का 85 फुट का कटआउट
Naga-Sobhita Wedding Pic Fan Reaction: शोभिता की मांग में नागा ने भरा सिंदूर, सामंथा के फैंस के तन-बदन में लगी आग
Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, शादी की पहली तस्वीर आईं सामने
Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, शादी की पहली तस्वीर आईं सामने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited