Naga-Sobhita: प्रधानमंत्री मोदी ने किया अक्किनेनी नागेश्वर राव को याद, नागार्जुन सहित बेटे-बहू ने जताया आभार

Naga-Sobhita: रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती पर उन्हें याद किया और सिनेमा में उनके योगादान को लेकर बातें की। जिसके बाद नागार्जुन और नागा चैतन्य और शोभिता ने पीएम मोदी का आभार जताया है। आइए जानते हैं कि उन तीनों ने क्या कहा है।

Naga-Sobhita

Naga-Sobhita: नागार्जुन के पिता का साउथ सिनेमा में काफी नाम है। हाल ही में रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती पर उन्हें याद किया और सिनेमा में उनके योगादान को लेकर बातें की। जिसके बाद नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य और शोभिता ने अब प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। आइए जानते हैं कि तीनों ने क्या कहा है।

बता दें अक्किनेनी नागेश्वर राव नागा चैतन्य के दादा हैं और शभिता के दादा ससुर। उनकी तारीफ मन की बात में सुनकर पूरा परिवार को काफी गर्व हुआ है। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा-"अक्किनेनी नागेश्वर राव ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत ही सुंदर तरीके से तेलुगू सिनेमा में पेश किया है। हाल ही में नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘पीएम मोदी जी, एएनआर गारू की कलात्मक क्षमता, उनके प्रयासों के बारे में आपके शब्दों के लिए धन्यवाद, दादा जी ने तेलुगू सिनेमा को आगे बढ़ाने में बहुत कुछ किया है। उनके लिए आपके विचार हमारे लिए बहुत हैं। मैं इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं।’

नागार्जुन ने जताया आभार

नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- पीएम मोदी जी, मेरे पिता एएनआर गारू को उनके 100वीं जयंती पर ऐसे सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। भारतीय सिनेमा में उनका दृष्टिकोण और योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा, और यह सम्मान हमारे परिवार और उनके काम के अनगिनत फैंस के लिए बहुत मायने रखता है।"

End Of Feed