कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: नागार्जुन ने खानदान पर उंगली उठाने वाली तेलंगाना मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, लेंगे लीगल एक्शन
Nagarjuna to Take Legal Action Against Konda Surekha: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के तलाक पर तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। इस मामले में अब नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
Nagarjuna on Konda Surekha
Nagarjuna to Take Legal Action Against Konda Surekha: तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने हाल ही में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के तलाक पर विवादित टिप्पणी की। कोंडा सुरेखा को कपल के तलाक पर कमेंट करना भारी पड़ता नजर आ रहा है। कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) ने नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक का कारण बीआरएस नेता केटी रामा राव (KTR) को बताया। कोंडा के इस कमेंट के बाद बवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में अब बेटे नागा चैतन्य का सपोर्ट करते हुए पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।
कोंडा सुरेखा के बयान के बाद जूम ने नागार्जुन से इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो इस समय विजाग में हैं। कोंडा सुरेखा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए वो हैदराबाद वापस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। हालांकि जब उनसे कानूनी कार्रवाई करने के पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां बिलकुल! मैं 100% लीगल एक्शन लूंगा। मैं इसे इतने हल्के में जाने नहीं दे सकता हूं। अपने लॉयर्स के साथ वापस आ रहा हूं। इस बारे में जानकारी आपको मिलती रहेगी।'
नागार्जुन के एक करीबी ने इस बारे में बात करते कहा, 'पॉलिटिशियन के लिए यह आम बात हो गई कि वो सेलेब्रिटी का नाम ऐसी चीजों में घसीटकर अटेंशन पाने की कोशिश करते हैं और उन्हें ये तुरंत बंद करना पड़ेगा। इस समय पूरी तेलुगु इंडस्ट्री नागा चैतन्य और उनकी फैमिली का सपोर्ट कर रही हैं। इस तरह की निंदनीय चीजों को रोकना बहुत जरुरी है। यह इसलिए भी करना जरुरी है ताकि नागा चैतन्य को तेलुगु इंडस्ट्री में प्यार और सम्मान मिलता रहे।'
कांग्रेस लीडर कोंडा सुरेखा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'केटी रामाराव की वजह से नागा और सामंथा का तलाक हुआ था। उस समय केटीआर मंत्री थे और अदाकाराओं के फोन टैप करते थे। फोन टैप करने के बाद वो अदाकाराओं की कमजोरियां ढूंढ उनका फायदा उठाते थे। उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए वो नशे की लत लगाते थे। हरकोई जानता है कि सामंथा, नागा चैतन्य और उनका परिवार जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited