बॉडीगार्ड ने जिसे दिया धक्का... Nagarjuna ने उसी दिव्यांग फैन को लगाया गले, बौखलाए यूजर ने कहा-'सब फेम का चक्कर है बाबू भैया'
तेलुगु सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने हाल ही में अपने दिव्यांग फैन से की मुलाकात की है। मुंबई एयरपोर्ट पर नागार्जुन के एक बॉडीगार्ड ने इस फैन को धक्का दे दिया था। जिसके बाद एक्टर ने अपने एक फैन से माफी मांगी थी।
Nagarjuna met a handicapped fan
तेलुगु सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने हाल ही में अपने दिव्यांग फैन से की मुलाकात की है। बता दें मुंबई एयरपोर्ट पर नागार्जुन के एक बॉडीगार्ड ने इस फैन को धक्का दे दिया था। जिसके बाद एक्टर ने अपने एक फैन से माफी मांगी थी। अब काफी आलोचना के बाद नागार्जुन ने उनसे मुलाकात की है।
एक्टर ने मांगी थी माफी
बता दें इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्टर की काफी ज्यादा ही आलोचना हुई थी। सभी ने एक्टर को काफी ज्यादा खरी खोटी सुनाई थी। जिसके बाद बीते रविवार को नागार्जुन ने एक ट्वीट शेयर कर अपने फैन से माफी मांगी थी। एक्टर ने कहा था कि 'मुझे अभी इस बारे में पता चला... ऐसा नहीं होना चाहिए था!! मैं उस सज्जन से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए जरूरी सावधानी बरतूंगा!!!'
सब फेम का चक्कर है बाबू भैया
अब सोशल मीडिया पर मुलाकात वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस एक्टर की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ फैंस एक्टर को कह रहे हैं कि वीडियो वायरल हो गया था इस कारण एक्टर ऐसा कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं। इस वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा-सब फेम का चक्कर है बाबू भैया। वही दूसरे ने लिखा-वॉट लगा दी सब ने तब जाकर सुधरा। तीसरे ने कहा-उस दिन किसकी गलती थी फिर बॉस। चौथे ने लिखा-सकारात्मक सोशल मीडिया की शक्ति। पांचवे ने कहा-सोशल मीडिया पर आ गया था ना सारा हादसा इसीलिए वरना उन्हें तो कोई परवाह ही नहीं थी।
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे एक्टर
नागार्जुन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो आखिरी बार एक्टर को ‘बैंगाराजू’ और ‘द घोस्ट’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। ‘द घोस्ट’ में एक्टर ने सोनाल चौहान के साथ काम किया था। इसमें दोनों की केमिस्ट्री और बोल्ड सीन्स काफी चर्चा में रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited