बहू शोभिता के साथ पहला पोंगल मनाने के लिए बेहद खुश हैं नागार्जुन, कहा नए सदस्य ने खुशियां बढ़ा दी
Nagarjuna first Pongal with Sobhita Dhulipala: नागार्जुन ने पोंगल की तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया कि घर में नया सदस्य जुड़ गया है जिसके बाद त्योहार का जश्न भी दोगुना हो जाएगा। आइए बताते हैं एक्टर ने और क्या कहा
Nagarjuna first Pongal with Sobhita Dhulipala
Nagarjuna first Pongal with Sobhita Dhulipala: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने ज़ूम के साथ खास बातचीत में बताया कि वह अपनी बहू शोभिता के साथ पोंगल मनाने के लिए बेहद खुश हैं। बेटे की शादी के बाद यह पहला पोंगल होगा, जहां पूरा परिवार एक साथ त्योहार मनाएगा। नागार्जुन ने पोंगल की तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया कि घर में नया सदस्य जुड़ गया है जिसके बाद त्योहार का जश्न भी दोगुना हो जाएगा। आइए बताते हैं एक्टर ने और क्या कहा
नागार्जुन का परिवार मनाएगा नई बहू के साथ पहला पोंगल
हाल ही में अभिनेता नागा चैतन्य ने अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला से शादी की थी। शादी के बाद ये पहला त्योहार होगा जब पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाएगा। दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार नागार्जुन का परिवार पोंगल धूम-धाम से मनाता है। इस दिन सारा परिवार एक साथ नजर आता है और पूजा करता है। इसी के बारे में बात करते हुए नागार्जुन ने कहा कि- 'मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती है जब हमारा पूरा परिवार त्योहार पर एक साथ होता है। और अब तो घर में नया सदस्य आया है जिसके आने से त्योहार का मजा डबल हो गया है।
2024 को पीछे देखते हुए, नागार्जुन ने कहा , मैं पॉज़िटिव चीजों को देखना पसंद करूंगा और मेरे परिवार और मेरे पास बहुत कुछ है जिसके लिए मैं आभारी हूं। मेरे पिता (तेलुगु स्क्रीन लीजेंड अक्किनेनी नागेश्वर राव) का 100वां जन्मदिन हर जगह मनाया गया , जिसे देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया। बेशक, उनकी सौवीं जयंती महत्वपूर्ण थी। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके लिए इतना प्यार और सम्मान लोगों में देखने को मिलेगा। मैं भाग्यशाली रहूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
राम गोपाल वर्मा ने गेम चेंजर के कलेक्शन को बताया फेक, एस. शंकर को टारगेट करते हुए साउथ सिनेमा को कहा धोखेबाज
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के कृष जल्द लेने वाले हैं सात फेरे! घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
निखिल द्विवेदी ने दिखाई अपकमिंग मूवी 'नागिन' की एक खास झलक! किस हसीना के हाथ लगने वाली ये फिल्म?
Shraddha Kapoor ने फोन के वॉलपेपर पर लगाई बॉयफ्रेंड Rahul Mody की तस्वीर !! फैन्स की नहीं हटीं नजरें
Bigg Boss 18: मीडिया राउंड में ईशा सिंह को मिला 'चुगली आंटी' का टैग, पोल खुलते ही धुआं-धुआं हुईं एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited