फिल्मो की बदलती डेट के लिए नानी ने निर्माताओं को लिया आड़े हाथों, कहा- 'फिल्में प्लान के अनुसार नहीं आती हैं तो...'

नानी से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तेलुगु सिनेमा में फिल्मों की शुरुआती रिलीज की तारीखों पर ना पहुंचने के बारे में राय पूछी। इसके जवाब में एक्टर ने तेलुगु निर्माताओं को रिलीज में देरी के लिए आड़े हाथों लिया खासकर बड़ी फिल्मों के लिए।

nani

साउथ एक्टर नानी इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में नानी ने अरशद वारसी के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन ट्रोल होने के बाद उन्होंने यू-टर्न ले लिया था। बता दें पहले नानी प्रभास का साथ देते हुए अरशद वारसी के खिलाफ बोल गए थे, लेकिन ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपने बयान को सुधार दिया था।
नानी से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तेलुगु सिनेमा में फिल्मों की शुरुआती रिलीज की तारीखों पर ना पहुंचने के बारे में राय पूछी। इसके जवाब में एक्टर ने तेलुगु निर्माताओं को रिलीज में देरी के लिए आड़े हाथों लिया, खासकर बड़ी फिल्मों के लिए। नानी ने कहा- अगर इस बात को लेकर लगातार अनिश्चितता बनी रहती है कि हम कब कोई फिल्म रिलीज कर सकते हैं और रिलीज की तारीख की घोषणा कब कर सकते हैं, तो इससे कई लोगों को असुविधा होगी।
दर्शकों में भी भ्रम की स्थिति पैदा होती है
घोषित तारीख पर फिल्म को रिलीज करना सिर्फ गर्व की बात नहीं है। अगर बड़ी फिल्में प्लान के अनुसार नहीं आती हैं, तो इससे कई लोगों को नुकसान हो सकता है। एक्टर की यह टिप्पणी कई फिल्मों खासकर तेलुगु सिनेमा में विभिन्न मौकों पर स्थगित और समय से पहले रिलीज किए जाने के बाद आई है। इससे दर्शकों में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
End Of Feed