नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं को मिलती है मोटी रकम, जानिए Rishab Shetty को कितनी मिली प्राइज मनी

ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला। वही आनंद एकर्षी की मलयालम फिल्म 'अट्टम' बेस्‍ट फीचर फिल्‍म बनी। आइए जानते है कि विजेताओं कितनी प्राइज मनी मिली

Rishab Shetty

शु्क्रवार को 70वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हुआ। इसमें 2022 में प्रमाणित सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्‍मों को अवॉर्ड दिया गया। इस लिस्ट में साउथ के सितारे भी शामिल थे। बता दें ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला। वही आनंद एकर्षी की मलयालम फिल्म 'अट्टम' बेस्‍ट फीचर फिल्‍म बनी। आइए जानते है कि विजेताओं कितनी प्राइज मनी मिली है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को दो श्रेणियों में रखा जाता है। स्वर्ण कमल पुरस्कार (गोल्डन लोटस), जो सभी बेस्ट सम्मानों को मान्यता देता है। दूसरी ओर रजत कमल पुरस्कार (सिल्वर लोटस) फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं में प्रतिभाओं को मान्यता देता है।

गोल्डन लोटस श्रेणी के लिए 2.5-3 लाख का पुरस्‍कार

गोल्डन लोटस श्रेणी के पुरस्कारों में मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म का सम्मान मिला है। जिसके लिए लगभग 2.5-3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। इसी तरह बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी कंतारा को मिला है। सिल्वर लोटस के तहत हर भाषा में बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस, बेस्ट बाल कलाकार, बेस्ट प्लेबैक सिंगर के खिताबों को 2-2 लाख रुपये दिए गए हैं।

End Of Feed