Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'

नयनतारा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नयनतारा साउथ के सुपरस्टार में से एक मोहनलाल के साथ भी फिल्मों में जादू दिखा चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग को पलों को याद किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

Nayanthara Mohanlal

नयनतारा साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नयनतारा साउथ के सुपरस्टार में से एक मोहनलाल के साथ भी फिल्मों में जादू दिखा चुकी हैं। हाल ही में नयनतारा ने मोहनलाल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नयनतारा ने खुलासा किया कि काम करने के बाद उन्हें उनसे चिढ़ होने लगी थी। बता दें मोहनलाल और नयनतारा विस्मयाथुमबाथू फिल्म में साथ नजर आए थे। इस फिल्म को फाज़िल ने निर्देशित किया था। शूटिंग के पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया जब भी मोहनलाल उनकी मदद करने की कोशिश करते थे तो निर्देशक अपना धैर्य खो देते थे। नयनतारा ने कहा- "एक दिन ऐसा आया जब फाजिल सर मुझसे नाराज हो गए और उन्होंने कहा, मैं वाकई इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।" मोहनलाल हमेशा नयनतारा से कहते थे-"नयन, तुम्हें अपने अंदर से भावनाएं पैदा करनी होंगी। वह लगातार सिर्फ यही बाक बोलते थे और मैं परेशान हो जाती थी।"

मेरे अंदर केवल डर है

एक बार परेशान होकर नयनतारा ने मोहनलाल से कहा था- "मुझे नहीं पता कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे ये भी नहीं पता कि मैं कौन सा डॉयलॉग बोल रही हूं। आप मुझे इस शब्द पर आंसू बहाने, उस शब्द से प्यार करने के लिए कह रहे हैं। आप मुझे किस बात से भाव व्यक्त करने के लिए कह रहे हैं? मेरे अंदर कुछ भी नहीं है। मेरे अंदर केवल डर है।" इन सभी बातों के बाद फाज़िल ने नयनतारा को समझाया था और उनसे कहा था कि वो अच्छा काम करेंगी उन्हें भरोसा है।

End Of Feed