नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी करने के लिए बदला था धर्म, ईसाई से बन गई थीं हिंदू

Nayanthara changed her Religion To Got Married To Vignesh: एक्ट्रेस ने नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ से उनकी धर्म बदलने का किस्सा खूब वायरल हो रहा है। वो अपने प्यार को पाने के लिए ईसाई से हिंदू बन गई थीं।

Nayanthara changed her Religion To Got Married To Vignesh

Nayanthara changed her Religion To Got Married To Vignesh

Nayanthara changed her Religion To Got Married To Vignesh: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स धमाल मचा रही है। इस सीरीज में नयनतारा की लाइफ पर पूरा फोकस किया गया है। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद नयनतारा की पर्सनल लाइफ फिर से चर्चा में आ गई है। इसी बीच नयनतारा की शादी से जुड़ा एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। नयनतारा ने अपने प्यार को पाने के लिए धर्म को बदल लिया था। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या था, जो इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ था।

नयनतारा ने पति के लिए बदला था धर्म

एक्ट्रेस नयनतारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। नयनतारा और विग्नेश शिवन की की लव स्टोरी को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था। आपको बाद दें नयनतारा ईसाई धर्म से धर्मांतरण कर हिंदू बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने विग्नेश शिवन से हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में किया। नयनतारा ने बताया कि वो एक ईसाई परिवार में जन्मी थीं। मेरी मां हमेशा मुझे शादी के गाउन में देखना चाहती थीं। लेकिन बाद में हिंदू बन गई और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने साल 2022 में शादी की थी।

नयनतारा ने बदला था नाम

नयनतारा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपना नाम बदला था। नयनतारा का असली नाम डायना कुरियन है। डायना कुरियन से उन्होंने अपना नाम नयनतारा कर लिया। नयनतारा और विग्नेश शिवन के शादी के बाद अब दो बच्चें हैं। नयनतारा अपने दोनों बच्चों संग अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited