Mookuthi Amman 2 के लिए Nayanthara ने इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ, सामने आया फिल्म का धांसू पोस्टर

Nayanthara upcoming film: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में धमाल मचा चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मुकुथी अम्मान की वजह से लाइमलाइट में हैं। इस बीच उनकी इस मूवी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग मुकुथी अम्मान के सीक्वल के लिए इस फेमस डायरेक्टर के साथ हाथ मिला लिया है।

nayathara with sundar c

nayathara with sundar c

Nayanthara New Movie: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपना जलवा बिखेरने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों चर्चा में हैं। साल 2023 में नयनतारा की फिल्म जवान रिलीज हुई, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आई थीं। इस मूवी को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। नयनतारा अब मोस्ट अवेटेड मुकुथी अम्मान के सीक्वल में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बीच मूवी को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप गदगद हो जाएंगे। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

मुकुथी अम्मान 2 का निर्देशन करेंगे सुंदर सी

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा अपनी अपकमिंग फिल्म मुकुथी अम्मान 2 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस मूवी के पहले पार्ट को लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था। अब दूसरे पार्ट को देखने के लिए लोग बेताब हो गए हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। बता दें कि नयनतारा की फिल्म फिल्म मुकुथी अम्मान 2 का निर्देशन सुंदर सी करने वाले हैं। मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, कमर्शियल एंटरटेनर्स के किंग, निर्देशक सुंदर सी का एमए-2 की दिव्य काल्पनिक दुनिया में स्वागत है। इस खबर का जानने के बाद अब फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म साल 2025 तक रिलीज हो सकती है।

छाई रहती हैं नयनतारा

बताते चलें कि साल 2023 में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड में अपना झंडा गाड़ दिया था। इस मूवी में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की थी, जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मालूम हो कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा सोशल मीडया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। नयनतारा के हर एक पोस्ट पर लोग प्यार बरसाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited