Nayanthara vs Dhanush: नयनतारा का धनुष पर भड़ास निकालना फैंस को नहीं आया पसंद, कहा- 'विक्टिम कार्ड खेल रही हैं एक्ट्रेस...

Nayanthara-Dhanush Controversy:साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ( Nayanthara) की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' कल यानी 18 नवंबर को एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही डॉक्यूमेंट्री पर संकट के बादल छा गए हैं। जिसके बाद विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Nayanthara-Dhanush Controversy

Nayanthara-Dhanush Controversy

Nayanthara-Dhanush Controversy: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ( Nayanthara) की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' कल यानी 18 नवंबर को एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज होने वाली है, लेकिन ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज से पहले ही विवाद में आ गई है। हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसमें 'नानुम राउडी धान' नाम की एक फिल्म के 3 सेकेंड की बीटीएस क्लिप का यूज हुआ था जिसके बाद धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था।

लीगल नोटिस भेजने के बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर तीन पेज का लेटर जारी किया था, जिसमें धनुष के खिलाफ बहुत कुछ बोला गया था। अब नयनतारा की ये बातें फैंस को पसंद नहीं आ रही है, जिस कारण फैंस नयनतारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल 18 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह डॉक्यूमेंट्री नयनतारा के जीवन के कई परदे के पीछे के पलों को कैद करेगी, जिसमें उनके लाइफ के हार्ड टाइम्स को दिखाया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने धनुष के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नानुम राउडी धान' की छोटी सी क्लिप का इस्तेमाल किया है। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में नजर आईं थी। नयनतारा के पति विग्नेश शिवन इस फिल्म के डायरेक्टर थे। नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस फिल्म के गानों को यूज करने के लिए धनुष से परमिशन मांगी थी, लेकिन एक्टर ने एनओसी देने से इनकार कर दिया था। अपनी डॉक्यूमेंट्री में फिल्म का 3 सेकेंड का हिस्सा इस्तेमाल करने के लिए धनुष ने उन पर 10 करोड़ का लीगल नोटिस दे दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited