Neyyattinkara Komalam Dies: प्रेम नजीर की पहली एक्ट्रेस कोमला मेनन का निधन, 96 की उम्र में ली आखिरी सांस

Neyyattinkara Komalam Dies: मलयालम सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नेय्यत्तिनकारा कोमलम का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। एक्ट्रेस को 15 अक्टूब को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और कल यानी 17 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अखिरी सांसे ली। कुछ समय पहले ही बीमारी के कारण कोमला मेनन के पति का निधन हो गया था।

Neyyattinkara Komalam Dies

Neyyattinkara Komalam Dies

Neyyattinkara Komalam Dies: मलयालम सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नेय्यत्तिनकारा कोमलम का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें एक्ट्रेस कुछ समय से बीमार चल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार नेय्यत्तिनकारा कोमलम केरल के परसाला नामक निजी अस्पताल में भर्ती थी।

बता दें एक्ट्रेस को 15 अक्टूब को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और कल यानी 17 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अखिरी सांसे ली। इस खबर को सुनकर फैंस को काफी सदमा लगा है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रस का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुछ समय पहले ही बीमारी के कारण कोमला मेनन के पति का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहती थीं।

मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित

प्रेम नजीर की पहली फिल्म 'मरुमकल' की मशहूर अभिनेत्री नेय्यत्तिनकारा कोमलम को इस फिल्म के कारण काफी फेम मिला था। वह 1952 में 'आत्मसंथी' में नजर आई थी। बता दें 1994 में नेय्याट्टिनकारा कोमलम को मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) की मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें : Baahubali 3: प्रभास और राजामौली ने बाहुबली 3 के लिए मिलाया हाथ? बड़ा अपडेट आया सामने

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited