Raja Saab में प्रभास संग रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, मेकर्स ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

प्रभास के फैंस उनकी अगली फिल्म द राजा साब का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। मारुति द्वारा निर्देशित यह हॉरर कॉमेडी अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की एक्ट्रेस का खुलासा किया है।

Raja Saab

प्रभास के फैंस उनकी अगली फिल्म द राजा साब का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्रभास कल्कि 2898 AD में नजर आए थे। मारुति द्वारा निर्देशित यह हॉरर कॉमेडी अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की एक्ट्रेस का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो हसीना जो इस फिल्म में नजर आने वाली है।

बता दें अभिनेत्री निधि अग्रवाल इस फिल्म में शामिल होंगी, जिससे फिल्म की उत्सुकता और बढ़ गई है। राजा साहब के मेकर्स ने निधि का फिल्म में स्वागत करते हुए कई तस्वीरें एक्स पर शेयर की है। हालांकि उनकी भूमिका का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। साथ ही वो फिल्म में लीज रोल निभाने वाली हैं।

मालविका मोहनन भी हो सकती हैं शामिल

इससे पहले निधि को मिस्टर मजनू, भूमि और आईस्मार्ट शंकर जैसी फिल्मों में देखा गया हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास की आने वाली फिल्म में वह किस तरह का किरदार निभाती हैं। निधि अग्रवाल के अलावा मालविका मोहनन के भी राजा साहब की मुख्य भूमिका में शामिल होने की अटकलें हैं। फिल्म का संगीत थमन द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

End Of Feed