Exclusive: Karthikeya 2 को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर Nikhil Siddharth ने जताई खुशी,बोले- 'ये हम सब की जीत है...'

70वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 को बेस्ट तेलुगु फिल्म से नवाजा गया है। फिल्म में निखिल के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्टर ने फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है। एक्टर ने कहा कि ये हम सब की मेहनत का फल है।

nikhil

Nikhil Siddharth (credit Pic: Instagram)

साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) ने सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने खूब पसंद किया था। कार्तिकेय 2 एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कार्तिकेय 2 को बेस्ट तेलुगु डेब्यू का आवॉर्ड मिला है। फिल्म में निखिल का कैरेक्टर भगवान कृष्ण की पायल ढूंढने का काम करता है। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सिद्धार्थ ने जूम से खास बात चीत की। सिद्धार्थ ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम की मेहनत रंग लाई है।

ये भी पढ़ें- 'जन गण मन' का अपमान करने के लिए पैप्स पर भड़कीं Shilpa Shetty,बोलीं- 'इसके साथ मजाक नहीं'

आप जानते हैं कि मेरे प्रोड्यूसर, निर्देशक और टीम के हर सदस्य ने कड़ी मेहनत की है। बॉक्स ऑफिस पर नंबर लाना हमारा लक्ष्य है। लेकिन फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सम्मान मिलना बड़ी बात है। ये हम सब की मेहनत है जिसका फल हमें मिला है।

निखिल सिद्धार्थ बोले- लोगों ने मेरी फिल्म से किया खुद को कनेक्ट

सिद्धार्थ ने फिल्म की सफलता के मुख्य कारणों के बारे में बताया। एक्टर ने कहा, मुझे लगता है कि कार्तिकेय 2 ने लोगों को अच्छा मैसेज दिया है। इस फिल्म से बच्चे, बड़े और बुजुर्ग हर किसी ने जुड़ाव महसूस किया है। मैं हमेशा कुछ अलग करने में यकीन रखता हूं ताकि सभी लोग मेरी फिल्म को देखें। मुझे लगता है कि कार्तिकेय 2 एक प्रयास थी। मुझे लगता है कि लोगों ने भारतीय इतिहास और हमारी संस्कृति से खुद को कनेक्ट किया है और जो जैसा है उसे उसी तरह से दिखाया है। मेरी फिल्म में बहुत सी ऐसी चीजें थी जिसके बारे में आज की यंग जेनरेशन को पता नहीं था। उन्होंने अपने पेरेंट्स को भी ये फिल्म दिखाई। ये अवॉर्ड हम सब के लिए बहुत मायने रखता है। सिद्धार्थ ने बताया कि कार्तिकेय की अगली फ्रेंचाइजी पर काम चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited