NTRNeel: War 2 के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे जूनियर NTR, अपडेट ने बढ़ाया उत्साह

जूनियर एनटीआर फिलहाल कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। अब इस अपडेट के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह है और फैंस जूनियर एनटीआर को 1.5 साल में तीन फिल्मों में देखने के लिए बेस्रबी से इतजार कर रहे हैं।

NTRNeel

NTRNeel

जूनियर एनटीआर फिलहाल कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा की शूटिंग में बिजी हैं। इस प्रोजेक्ट के बाद वह केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ काम करेंगे। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। अब इस अपडेट के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह है और फैंस जूनियर एनटीआर को 1.5 साल में तीन फिल्मों में देखने के लिए बेस्रबी से इतजार कर रहे हैं।
एनटीआर पहली बार नील के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और फिल्म का अपनी टाइटल एनटीआर-नील रखा गया है। मेकर्स इस फिल्म को बड़े बजट में बना रहे हैं और टीम ने आज पूजा समारोह का आयोजन किया। निर्माताओं के साथ, नंदमुरी कल्याण राम भी लॉन्च पर नजर आए क्योंकि वह भी प्रोडक्शन का हिस्सा हैं। रश्मिका मंदाना के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने की अफवाह है, जो लीड रोल निभाएंगी। रवि बसरूर संगीत निर्देशक हैं और भुवन गौड़ा फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं। एनटीआर द्वारा देवरा की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद नियमित शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।
1.5 साल में तीन फिल्मों में जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर अभी फिल्म देवरा की शूटिंग में बिजी है। बता दें उनके ये फिल्म- 27 सितम्बर 2024 को रिलीज होगी। वही देवरा के बाद जूनियर एनटीआर वॉर-2 में नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एनटीआर की ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। वही वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर NTRNeel में नजर आएंगे जो 9 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited