Odela 2 Poster: भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखीं तमन्ना भाटिया, देखें फर्स्ट लुक पोस्टर
Odela 2 Poster: साउथ अदाकारा तमन्ना भाटिया ने महा शिवरात्रि के अवतर पर अपनी नई फिल्म अडेला 2 का नया पोस्टर फैंस के सामने पेश किया है, जिसमें वो सन्यासिन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। मेकर्स ने फिल्म ओडेला 2 का पोस्टर शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया को शिव शक्ति के रूप में पेश किया है।

Odela 2
Odela 2 Poster: साउथ अदाकारा तमन्ना भाटिया इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अदाकारा तमन्ना भाटिया को दर्शकों ने बीते दिनों कई सारी ओटीटी सिरीज और मूवीज में देखा, जिनमें उन्होंने शानदार अदाकारी की। इन प्रोजेक्ट्स से अदाकारा तमन्ना भाटिया की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ और मेकर्स में उनकी डिमांड एक बार फिर से बढ़ गई है। अदाकारा तमन्ना भाटिया ने महा शिवरात्रि के मौके पर अपनी नई फिल्म ओडेला 2 का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो सन्यासिन के अवतार में दिखाई दे रही हैं।
ओडेला 2 के मेकर्स ने तमन्ना भाटिया को पेश किया सन्यासिन के रूप में
अदाकारा तमन्ना भाटिया ओडेला 2 (Odela 2) में शिव शक्ति नाम का किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। तमन्ना भाटिया को मेकर्स ने इसी अवतार में दर्शकों के सामने पेश किया है। पोस्टर में तमन्ना भाटिया हाथ में डमरू और लाठी पकड़े दिखाई दे रही हैं। फैंस को तमन्ना भाटिया का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। फैंस अभी से ओडेला 2 देखने के लिए उत्साहित हैं।
एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं तमन्ना भाटिया
अदाकारा तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। विजय और तमन्ना काफी लम्बे समय से साथ हैं और अपने रिश्ते को लोगों को से छुपाते भी नहीं हैं। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। लोगों के मुताबिक तमन्ना और विजय इंडस्ट्री के बेस्ट लुकिंग कपल्स में से एक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

सांवले रंग और पतले पैर के कारण इस हसीना को नहीं मिला था 'सुल्तान' में रोल, सालों बाद बयां किया दर्द

Panchayat Season 4 Release Date: जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की पंचायत-4 को मिली रिलीज डेट, 2 जुलाई को होगी रिलीज

सलमान खान का करियर खराब करने के आरोपों पर 'Sikandar' के निर्माता साजिद की पत्नी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए मामला

GHKKPM Maha Twist: नील से शादी करते ही तेजस्विनी के निकलेंगे पर, गृह प्रवेश पर सास बन लीना घोलेगी जहर

Jaat: सनी देओल स्टारर के रिलीज होते ही 'सिकंदर' की निकलेगी सारी हेकड़ी, कमाएगी 400 करोड़?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited