OG Teaser: फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, पवन कल्याण की फिल्म ओजी का टीजर इस दिन होगा रिलीज

OG Teaser:पवन कल्याण की फिल्म ओजी का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें पवन कल्याण अब सिर्फ तीन ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण इस साल अपनी फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को लेकर छाए हुए हैं। आइए जानते हैं कि ओजी का टीजर कब सामने आने वाला है।

OG Teaser

OG Teaser: पवन कल्याण की फिल्म ओजी का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें पवन कल्याण अब सिर्फ तीन ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अब उनकी फिल्म ओजी के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद फैंस के बीच काफी ज्यादा खुशी है। सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण इस साल अपनी फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को लेकर छाए हुए हैं। आइए जानते हैं कि ओजी का टीजर कब सामने आने वाला है।

पिछले कुछ समय से पवन कल्याण अपने फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने इसके टीजर को सेंसर कर दिया है। पवन कल्याण की फिल्म का टीजर 1 मिनट और 39 सेकंड लंबा होगा। बता दें इस टीजर को 8 जनवरी 2025 को सेंसर किया गया है। इसे यूए 16+ रेटिंग मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इसे संक्रांति के करीब रिलीज किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे फिल्म गेमचेंजर की स्क्रीनिंग से जोड़ा जा सकता है। हालाँकि, अभी तक निर्माताओं द्वारा टीजर की रिलीज की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म है, जिसमें पवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। दे कॉल हिम ओजी पहले 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है। दे कॉल हिम ओजी के अलावा, पवन कल्याण के पास हरि हर वीरा मल्लू और उस्ताद भगत सिंह जैसी फिल्में भी शामिल है।

End Of Feed