Pawan Kalyan और उनकी रूसी पत्नी अन्ना लेजनेवा बच्चों के साथ देसी अंदाज में आई नजर, फोटो देख लोगों ने तारीफों के बांधे पुल
पवन कल्याण अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पवन कल्याण की परिवार के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है। आइए जानते हैं कौन सी फोटो है। इस वायरल फोटो में पवन कल्याण की रूसी पत्नी देसी लुक में नजर आ रही है।
Pawan Kalyan
Pawan Kalyan: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। आए दिन उनको लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आते ही रहती है। फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। पवन कल्याण ने 175 सीटों वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा में जनसेना ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी। वही पवन कल्याण अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पवन कल्याण की परिवार के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है। आइए जानते हैं कौन सी फोटो है वो।
इस वायरल फोटो में पवन कल्याण अपनी पत्नी अन्ना लेझनेवा और रेणु देसाई के बच्चे अकीरा आनंद और आद्या के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में चारों देसी अंदाज में बहुत अच्छे लग रहे हैं। ये फोटो पुरानी है, लेकिन अभी वायरल हो रही है। बता दें ये फोटो चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह की है, जो 12 जून को आयोजित किया गया था। इस मेगा इवेंट में पवन कल्याण ने नायडू के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
रूसी पत्नी का देसी लुक
वही इस फोटो को देखकर फैंस पवन कल्याण की रूसी पत्नी के देसी लुक को पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में पवन प्लेन सफेद कुर्ता पैंट सेट में दिख रहे हैं। वही उनकी पत्नी एक साधारण नीली कॉटन साड़ी में प्यारी लग रही थीं। दूसरी ओर अकीरा ने एक वेस्टी के साथ लाल शर्ट पहना है वही उनकी बहन बैंगनी सूट पहना है।
इस फिल्म में नजर आएंगे पवन
पवन ‘गब्बर सिंह’, ‘वकील साब’, ‘बालू’, ‘सुस्वागतम’ और ‘पुली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पवन कल्याण की अपकमिगं फिल्म ओजी- ओरिजिनल गैंगस्टर हैं। वह पीएसपीके 29 और हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आएंगे। फैंस इस बात से खुश नहीं है कि पवन अब इस फिल्म के बाद फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited