पवन कल्याण की बेटी कार की छत में करती दिखी स्टंट, वीडियो देख आप भी कहेंगे-'पापा पर गई है'

साउथ के 'पावर स्टार' पवन कल्याण इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जिसके बाद पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी। हाल ही मे पवन की बेटी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर वह स्टंट करती नजर आ रही है।

Pawan Kalyan daughter Adya

साउथ के 'पावर स्टार' पवन कल्याण इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जिसके बाद पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था। पवन के दमदार अभिनय और खतरनाक स्टंट्स के कारण भी फैंस उनके दीवाने है। हाल ही मे पवन की बेटी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर वह स्टंट करती नजर आ रही है।

पवन की बेटी का नाम आद्या है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस आद्या की तारीफ कर रहे हैं साथ ही बता रहे हैं कि वह अपनी पापा की तरह लगती है। आद्या पवन कल्याण और उनकी दूसरी पूर्व पत्नी रेनू देसाई की बेटी हैं।

जैसे पापा वैसी बेटी

रेनू देसाई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आद्या का स्टंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रूफटॉप कार स्टंट को करती हुई नजर आ रही हैं। कार की छत खुली हुई है, और वह उससे बाहर निकलकर आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। पवन कल्याण ने एक सेम ऐसा ही रूफटॉप स्टंट किया था। यह स्टंट उन्होंने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के इप्पटम गाव के दौरे के दौरान किया था जब वह राजनीतिक प्रचार पर जाते थे।

End Of Feed