Pawan Kalyan की पूर्व पत्नी Renuka Desai ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- उसी ने मुझे छोड़ा......
Pawan Kalyan Ex-Wife Slams on Trolls: हाल ही में एक फैंस ने रेणुका देसाई( Renuka Desai) की एक पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए कहा कि आपने पवन कल्याण से तलाक लेने का गलत फैसला किया। जिसके बाद रेनू ने खुद एक्शन लेने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
Pawan Kalyan Ex-Wife Slams on Trolls
Pawan Kalyan Ex-Wife Slams on Trolls: साउथ के मेगा स्टार पवन कल्याण( Pawan Kalyan) जो अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं। उन्हें फैंस-परिवार की बधाई मिल रही है। पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश की जनता ने भारी मतों से जिताया है जिसके बाद से हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन की इस साहस की तारीफ की है। जैसे ही पवन कल्याण की जीत हुई वैसे ही उनकी निजी जिंदगी लाइमलाइट में आ गई, सबसे ज्यादा चर्चा उनकी पूर्व पत्नी रेणुका देसाई की बारे हुई। अब एक बार फिर लोगों ने उन्हें निशाने पर लाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद रेनू ने खुद एक्शन लेने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
हाल ही में एक फैंस ने रेणुका देसाई( Renuka Desai) की एक पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए कहा कि आपने पवन कल्याण से तलाक लेने का गलत फैसला किया। वैसे तो रेणु देसाई इन ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं , लेकिन कभी-कभी वह अपने तीखे शब्दों से उन्हें सबक सिखाने का फैसला भी करती हैं। यूजर ने उनकी पोस्ट के नीचे तेलुगू में लिखा, “अच्छा होता अगर आप कुछ और साल धैर्य रखतीं। आपने एक भगवान जैसे इंसान को गलत समझा और उसे छोड़ दिया। शायद अब आपको उसकी कीमत का एहसास हो। वैसे भी, नियति सब कुछ तय करती है और कम से कम अब बच्चे उसके साथ हैं।”
यूजर की तीखी टिप्पणियों के जवाब में रेणु ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर आपके पास थोड़ी भी बुद्धि होती, तो आप ऐसी टिप्पणियां नहीं करतीं। उसने मुझे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली, न कि इसके विपरीत। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मुझे इस तरह की टिप्पणियों से और अधिक प्रताड़ित न करें।”इसके बाद से रेणुका ने इन्हें हटा दिया और अपने कॉमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited