Pawan Kalyan की फिल्म Hari Hara Veera Mallu होगी 2 पार्ट में रिलीज, निर्माता ने फैंस को गुड न्यूज

Hari Hara Veera Mallu Will Released in Two Parts: साउथ एक्टर पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने गुड न्यूज देते हुए बताया की फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी।

Hari Hara Veera Mallu Will Released in Two Parts

Hari Hara Veera Mallu Will Released in Two Parts: साउथ एक्टर पवन कल्याण अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं साथ ही वहन इस समय आने वाले लोकसभा इलेक्शन में भी बीजी चल रहे हैं। इसी के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को लेकर अक्सर कई अपडेट्स आते रहते हैं, लेकिन अब खुद मेकर्स ने इस पर बयान जारी किया है। साथ ही फिल्म में क्या होने वाला है या शूटिंग कब शुरू होगी टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए पूरी अपडेट

संबंधित खबरें

कुछ समय पहले खबरें या रही थी की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu ) ठंडे बिस्तरे में चली गई है। यानी फिल्म नहीं बन पाएगी किसी कारण वर्ष लेकिन अब इन सब खबरों पर मेकर्स ने विराम दे दिया है। निर्माता एएम रत्नम पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के फैंस के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। उन्होंने बताया की पवन कृष अवतार में फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। उनका कहना है की पवन कल्याण ने कुछ सीन्स की शूटिंग पूरी कर ली है और लोकसभा चुनाव के बाद वह फिर से शूटिंग करेंगे।

संबंधित खबरें

निर्माता आगे कहते हैं की मैंने एक वेबसाइट देखी जिसमें लिखा था कि यह एक्शन फिल्म अटक गई है। अगर मैंने जवाब दिया होता तो बड़ी समस्या हो जाती, ऐसे में मैंने बस इतना कहा कि इस फिल्म के वीएफएक्स का काम ईरान, बेंगलुरु और हैदराबाद में किया जा रहा है। हरि हर वीरा मल्लू दो भागों में रिलीज है, अब इस खबर को सुन फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं फिल्म को लेकर।

संबंधित खबरें
End Of Feed