Pawan Kalyan ओजी-ओजी के नारे से हुए परेशान, कार्यक्रम के बीच खोया अपना आपा

पवन कल्याण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ राजनीतियों के काम के कारण चर्चा में बने हुए हैं। पवन कल्याण हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जिस दौरान फैंस ने ओजी-ओजी के नारे लगा दिए और एक्टर नाराज हो गए,जिसके बाद मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया है।

Pawan Kalyan

Pawan Kalyan

पवन कल्याण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ राजनीतियों के काम के कारण चर्चा में बने हुए हैं। पवन कल्याण हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उसे कॉन्फ्रेंस के दौरान फैंस ओजी-ओजी के नारे लगाने लगे जिसे सुनने के बाद पवन कल्याण ने अपना आपा खो दिया। इस दौरान पवन कल्याण को गुस्सा आ गया और इस तरह का व्यवहार ना करने को अनुरोध करने लगे।

इस घटना के बाद ओजी के मेकर्स ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया है। मेकर्स ने स्टेटमेंट में कहा है-"ओजी फिल्म के लिए आप जो प्यार दिखा रहे हैं, उसके लिए हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं। हम आपके लिए फिल्म लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन जब आप पवन कल्याण की राजनीतिक सभाओं में जाते हैं, तो समय और संदर्भ को देखे बिना ओजी-ओजी चिल्लाने और उन्हें परेशान करना सही नहीं है।"

अल्लू अर्जुन के सवाल पर भड़के पवन कल्याण

इसी दौरान मीडिया से बात करते समय एक पत्रकार ने पवन कल्याण से अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और पूरे विवाद के बारे में कुछ सवाल कर दिए, जिसे सूकर पवन कल्याण भड़क गए। 'इस सवाल की यहां क्या रेलीवेंस है? प्लीज रेलीवेंस सवाल पूछे। आप यहां फिल्मों के बारे में बात करेंगे? बड़ा सोचें।'इस दौरान पवन कल्याण ने कहा- 'प्लीज दूसरा जरूरी मुद्दों पर सवाल पूछे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

पवन कल्याण के पास अभी कई फिल्में हैं। इस लिस्ट में हरि हर वीरा मल्लू , ओजी और उस्ताद भगत सिंह शामिल हैं। वो राजनीती के कारण समय से शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण फिल्मों में देरी हो रही है। इसके बावजूद, निर्माता समय-समय पर अपने फैंस को फिल्म की अपडेट दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited