Pawan Kalyan ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पर साधा था निशाना! अब निर्माता रविशंकर ने दी सफाई

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों चर्चा में है। वही अब इस फिल्म के निर्माता रविशंकर ने पवन कल्याण के एक पुराने वीडियो को लेकर सफाई दी है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं निर्माता ने क्या कहा है।​

Pawan Kalyan

Pawan Kalyan

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों चर्चा में है। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ महीनों के बाद फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा। मेकर्स ने बताया था कि ये फिल्म 06 दिसंबर 2024 को रिलीज हो जाएगी। वही अब इस फिल्म के निर्माता रविशंकर ने पवन कल्याण के एक पुराने वीडियो को लेकर सफाई दी है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं निर्माता ने क्या कहा है।

रविशंकर का कहना है कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण किसी और चीजों को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन लोगों ने सोचा कि पवन कल्याण फिल्म का जिक्र कर रहे है। रविशंकर ने कहा कि पवन कल्याण कभी ऐसी बात नहीं करेंगा जिसका बुरा असर फिल्म उद्योग में पड़े। उन्होंने जो भी कहा उसका पुष्पा 2 से कोई संबंध नहीं था।

पवन कल्याण ने क्या कहा था

कर्नाटक के वन मंत्री के साथ एक प्रेस बातचीत के दौरान पवन कल्याण ने फिल्मों में बदल रही संस्कृति को लेकर बात कही थी। एक्टर ने चिंता करते हुए कहा था कि फिल्म गंधडा गुड़ी देखने के बाद मेरे दिल में जंगलों की जागरूकता और बढ़ गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि वे लोग कैसे जंगल की रक्षा करते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक वन अधिकारी जंगल को तस्करी से बचाता है। 'चालीस साल पहले, हीरो वह होता था जो जंगल की रक्षा करता था, लेकिन आज के हीरो जंगल काटते है और तस्करी करवाते है। क्या मैं सही संदेश भेज रहा हूं?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited