पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पहली बार दिया रिएक्शन, कहा-'पुलिस का कोई दोष...'
अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता को लेकर कम और संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए है। अब पहली बार इस मामले पर तेलुगु सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि पवन कल्याण ने क्या कहा है।
Pawan Kalyan
अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता को लेकर कम और संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए है। बता दें 04 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर रिलीज के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पहली बार इस मामले पर तेलुगु सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि पवन कल्याण ने क्या कहा है।
इस दौरान पवन कल्याण ने कहा कि-"अल्लू अर्जुन के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस का कोई भी दोष नहीं है। कानून सभी के लिए बराबार है। पुलिस का काम ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखना है। एक्टर अल्लू अर्जुन को पहले ही मृतक महिला की फैमिली से मुलाकात करनी चाहिए थी।" पवन ने इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की सराहना भी की और उन्हें बेस्ट नेता बताया।पवन कल्याण ने ये भी कहा कि अल्लू अर्जुन को पहले ही बता देना चाहिए था कि वह पीड़ित फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं।
क्या था मामला
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का 4 दिसंबर की रात को एक शो रखा गया था। इस शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था। ये हादसा इसलिए हुआ था क्यों उस थिएटर पर अल्लू आ गए थे और एक्टर को देखते ही अफरा-तफरी मच गई थी। इस हादसे में एक 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका बेटा घायल हो गया था जिसका अभी इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अगली सुबह एक्टर को जमानत मिल गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 21 फरवरी को आएंगे हंसाने
Throwback Thursday: साजिद खान ने पूछा था रानी चटर्जी से उनकी 'ब्रेस्ट का साइज...', एक्ट्रेस ने खोली थी डायरेक्टर की पोल
Bigg Boss 18: कशिश की मम्मी ने एंट्री के साथ ही उधेड़ी अविनाश की बखिया, 'विक्टिम कार्ड' खेलने का लगाया आरोप
YRKKH Spoiler 2 January: जिंदगी और मौत की जंग लड़ेगा अभीर, विद्या की जिंदगी में तांडव मचाएगी अभिरा
Shweta Tiwari Prerna Role: एकता कपूर के प्रैंक ने बदली थी श्वेता तिवारी की किस्मत, जानिए कैसे मिला था कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited